
आज भास्कर\जबलपुर। आज लक्ष्मीकांत मेमोरियल क्रिकेट लीग 2025 का शुभारंभ बड़े हर्ष उल्लास के साथ संजीवनी नगर स्थित लाल मैदान में हुआ, इस प्रतिस्पर्धा में जबलपुर शहर के आठ स्कूलों की टीम हिस्सा लेंगी, यह यह प्रतिस्पर्धा डे-नाइट होने वाले मैच से सराबोर रहेगी इसका ओपनिंग मैच आज नचिकेता स्कूल ओर ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन स्कूल के बीच खेला गया जिसमें नचिकेता स्कूल ने जीत हासिल कर, टेबल पर बढ़त बनाली हैं, आज के मैच में मुख्य अतिथि रविशंकर गुप्ता (क्रीड़ा भारती बॉक्सिंग कोच) प्रमोद ताम्रकार (नगर निगम अध्यक्ष, कटनी) जयंत शुक्ला (क्रीड़ा भारती जेवलिन कोच)उपस्थित रहे, मैच के दौरान अभिभावकों का हर्ष और गौरव देखने लायक था। आज खेले जाने वाले मैच हरीश परिहार (कोच संजीवनी क्रिकेट एकेडमी) शुभ श्रीवास्तव (नायब कोच संजीवनी क्रिकेट एकेडमी)के निगरानी के संपूर्ण हुआ।
अगला मैच लक्ष्मीकांत मेमोरियल स्कूल ओर सेंट गैब्रियल स्कूल के मध्य शाम 6 बजे संजीवनी नगर स्थित लाल मैदान में खेला जाएगा।