गायिका संगीता के संगीत से श्रोताओं के बीच मनमुग्ध हुई सुहानी शाम - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, June 12, 2024

गायिका संगीता के संगीत से श्रोताओं के बीच मनमुग्ध हुई सुहानी शाम


क्या करूं सजनी– –वो हो तुम विगत कला विधिका प्रेक्षा भवन रानी दुर्गावती संग्रहालय में नये पुराने गीतों  की शाम का आयोजन श्रोताओं के बीच हुआ 

आज भास्कर : श्रीं राधे कराओके की संचालिका संगीता ठाकुर एवं रैणुका म्यूजिक एकेडमी के संचालक आलोक वर्मा –मास्टर शक्ति संगीत गुरु के संयुक्त तत्वाधान में अपने-अपने कलाकारों के साथ जिसमें हर उम्र गायक गायिका ने अपना सफल गायन प्रदर्शन किया इस कार्यक्रम में संगीत  संयोजक दिनेश खडतिया जी अपने कलाकारों के साथ संगीत संयोजन कियाऔर मंच संचालक अपनी मधुर आवाज में श्री अमित प्रणामी जी ने किया भारी संख्या में श्रोताओं ने एक-एक कलाकार खुले मन से सरायना की और दोनों ही संस्थाओं के प्रमुख को इसी तरह के आयोजन करने का अनुरोध किया संस्था प्रमुखक्यो ने आश्वासन दिया इसी तरह बच्चों का और अन्य कलाकारों का सहयोग मिलता रहा तो हम इसी तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे संस्था प्रमुख को आगे बताया हमारा अगला कार्यक्रम 31 जुलाई मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर बहुत बड़े पैमाने पर मानव भवन में आयोजित होने जा रहा है कृपया कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील भी की है