
ट्रेनों का स्टापेज़ और स्टेशन में सुविधाये बढाने की मांग
आज भास्कर/सिहोरा जबलपुर। आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने पार्टी कार्यलय में बैठक की। बैठक में पार्टी के एजेंडा को जनता के सामने ले जाने और सदस्ता अभियान तेज करने का निर्देश प्रदेश और जिला पदाधिकारीयों ने दिया। इसके बाद सभी साथी मिलकर जुलुस के रूप में सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन मास्टर को सिहोरा में ट्रेनों का स्टापेज़ बढ़ाने के लिए डी आर एम जबलपुर के नाम ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर स्टेशन मास्टर से स्टेशन में साफ सफाई, पीने के पानी और खाद्य सामग्री को लेकर भी चर्चा की।इस अवसर प्रदेश संगठन मंत्री रामकिशोर शिवहरे, जिलाध्यक्ष ग्रामीण चंद्रमनी वर्मा, महासचिव सौरभ निगम, ग्रामीण अध्यक्ष महिला संगीता विश्वकर्मा, सचिव सुमन पटैल, जिला उपध्यक्ष दिनकर शुक्ला, सिहोरा विधानसभा प्रभारी संतोष वर्मा, जिला उपध्यक्ष संजय पाठक, राजेश अहिरवार, कंछेदी कोल, सुखचैन बेन, नितिन वर्मा, मुन्ना गुप्ता,रणधीर राय,प्रवीण कुमार कुर्मी,मदन मोहन दहायत, अमित विश्वकर्मा,मोहम्मद अमजद मंसूरी सहित सैंकड़ो कार्यकता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।