हनुमानताल में रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी की लाश मिलने से सनसनी, आत्महत्या की आशंका - Aajbhasker

खबरे

Tuesday, August 26, 2025

हनुमानताल में रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी की लाश मिलने से सनसनी, आत्महत्या की आशंका



आज भास्कर\जबलपुर।
शहर के हनुमानताल इलाके में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब प्रसिद्ध हनुमानताल तालाब में एक शव उतराता हुआ देखा गया। यह खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची हनुमानताल थाना पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। मृतक की पहचान सिविल लाइंस निवासी एस.के. वर्मा के रूप में हुई है, जो कि वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के पूर्व मंडल सचिव और सेवानिवृत्त कर्मचारी थे।

बीमारी से परेशान होकर उठाया कदम!

प्रारंभिक जांच के अनुसार, एस.के. वर्मा बीते कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। जबलपुर से लेकर नागपुर तक उन्होंने कई जगह उपचार करवाया, लेकिन कोई विशेष राहत नहीं मिली। बीमारी से परेशान होकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया होगा, ऐसी संभावना पुलिस ने जताई है।

हनुमानताल पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 11 बजे क्षेत्रीय लोगों ने तालाब में शव को देखा और तुरंत सूचना दी। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को बाहर निकलवाया और आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

रेलवे कर्मचारियों में शोक की लहर

पूर्व सचिव एस.के. वर्मा की मृत्यु की खबर से रेलवे कर्मचारियों और मजदूर संघ के बीच शोक की लहर दौड़ गई। परिजन और कई पूर्व सहकर्मी घटनास्थल पर मौजूद रहे।

पुलिस आत्महत्या के एंगल से मामले की गहनता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। हनुमानताल तालाब में इस तरह की घटना से स्थानीय नागरिकों में भी दहशत का माहौल है।