आज भास्कर\जबलपुर। पहलगाम कश्मीर में हुए बेगुनाह 27 लोगों की आतंकवादियों ने जान ले ली शैलानियों के शहीद हो जाने से जहां पूरे देश में रोष है और पूरा देश गमगीन है
जैसा कि पहलगाम कश्मीर घूमने गए थे जहां पर आतंकवादियों ने उनकी जान ले ली गोलियों से भून दिया गया जुम्मा के दिन मंसूराबाद स्थित मस्ज़िद अल्फ़ बैग में नमाज़ जुमा अदा करने के तुरंत बाद दोपहर 1:00 बजे हाथों में काली पट्टी बांधकर, एक हाथ में तख्ती लिए जिसमें लिख था पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद आतंकवादी को फांसी दो फांसी दो ऐसे अनेकों नारे लिखे थे, यह रैली मंसूराबाद मछली मार्किट से उठाई गई जो विभिन्न क्षेत्रों में घूमने के बाद रैली का समापन हुआ और अपने गुस्से का इंतजार मुस्लिम समाज के लोग बुजुर्ग नौजवान साथी और छोटे छोटे बच्चे इस घटना के विरोध में अपना विरोध कर रहे थे इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित कॉग्रेस के वरिष्ठ नेता कदीर सोनी जी, मस्जिद के इमाम हाफिज हाजी गुलाम मोईनुद्दीन , पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी , पार्षद याकूब अंसारी, अशरफ मंसूरी, हाजी सईद मंसूरी , हारून मास्टर , सबिल पहलवान , अख्तर मंसूरी , ज़मशीद राशन वाले , शादाब अंसारी , मोहम्मद इस्लाम , जमशीद अहमद , मोहम्मद हाफ़िज़ नौशाद मंसूरी , मकसूद अहमद , तौसीफ सोनी, अजहर सोनी , जफर सोनी , एवं सैकड़ों जन उपस्थित थे मोदी सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द आतंकवादियों को देश से खात्मा करे और जो भी आरोपी इस घटना में हो उन्हें सरे आम चौराहे में फंसी की सज़ा दी जाना चाहिए।