MP News: खेत पर गए युवक की गड्ढे में मिली लाश, भाजपा नेता पर हत्या का आरोप - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, November 9, 2024

MP News: खेत पर गए युवक की गड्ढे में मिली लाश, भाजपा नेता पर हत्या का आरोप


आज भास्कर,शिवपुरी। शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के महुआ गांव में एक युवक का शव गुरुवार को मुरम के गड्ढे में मिला। मृतक की पहचान बुंदेल सिंह यादव के रूप में हुई, जो बुधवार शाम को खेत जाने के लिए बाइक पर निकला था और फिर लौटकर नहीं आया। गुरुवार सुबह परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और कुछ समय बाद उसका शव गड्ढे में पड़ा मिला। पास में उसकी बाइक भी पाई गई।

इस घटना के बाद मृतक के परिजन शव को थाने लेकर पहुंचे और भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी यादव समेत उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने के बाहर चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित परिजनों का आरोप है कि बंटी यादव से उनकी पुरानी रंजिश थी और उन्हीं ने इस हत्या को अंजाम दिया है।

सुबह 10 बजे शुरू हुए चक्काजाम ने करीब 6 घंटे तक पिछोर-रन्नौद रोड पर आवागमन को बाधित कर दिया, जिससे वहां से गुजरने वाले सैकड़ों वाहन चालक और ग्रामीण प्रभावित हुए। मौके पर खनियांधाना, मायापुर और बामौरकलां पुलिस बल और एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने पहुंचकर समझाइश दी। बाद में पुलिस ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि बिना जांच के कार्रवाई नहीं की जाएगी।

मृतक के परिजनों ने दावा किया है कि बुंदेल सिंह यादव के शरीर पर चोट के निशान हैं, जो इस हत्या की ओर संकेत करते हैं। उनका कहना है कि पहले भी आरोपितों ने उनके परिवार के एक सदस्य की हत्या की थी, लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। इस बार परिजनों ने स्पष्ट किया कि वे हत्या का केस दर्ज कराकर दोषियों को सजा दिलाने के लिए ही लड़ेंगे।

इस चक्काजाम से पिछोर-रन्नौद रोड पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम के चलते वाहन चालकों और ग्रामीणों को दूसरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ा।