आज भास्कर,जबलपुर। सोमवार को सागर एसपी विकास सहवाल की गाड़ी को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस घटना में एसपी सहवाल और उनके ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं। दुर्घटना जबलपुर के पाटन क्षेत्र के पास हुई, जब एसपी विकास सहवाल हाईकोर्ट के काम से जबलपुर जा रहे थे। गाड़ी में उनके साथ चालक और एक गनमैन भी सवार थे।
जैसे ही हादसे की सूचना पाटन थाने के प्रभारी नवल आर्य को मिली तुरंत वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसपी के लिए दूसरी गाड़ी की व्यवस्था करवाई, जिससे उन्हें तुरंत जबलपुर भेजा जा सके। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि बसन गांव के पास एसपी की गाड़ी एक ट्रैक्टर से टकराई थी। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।