FCI के ऑफिस मे वकीलों ने किया हंगामा - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, April 17, 2025

FCI के ऑफिस मे वकीलों ने किया हंगामा

वाराणसी: SSP ऑफिस पहुंचे वकीलों ने किया प्रदर्शन, केस वापस लेने की मांग

 आज भास्कर\जबलपुर। सिविल लाइन स्थित खाद्य विभाग के दफ्तर मे आज दोपहर लगभग 20 अधिवक्ता पहुचें और कार्यलय मे हंगामा करने लगे। ऑफिस मे कार्यरत सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तब वकीलों ने उससे धक्का मुक्की कर गिरा दिया। कार्यालय मे उपस्थिति महिला स्टाफ के साथ भी अपशब्दों का इस्तेमाल कर अभद्रता की। अचानक वकीलों के हुए हमले से महिला कर्मचारी डर गई और अपने को इधर उधर छुपकर बचाने लगी। वहां उपस्थित कर्मचारियों ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया की यह विवाद की स्थिति पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण घटी है क्युकी पूर्व मे भी इस तरह की स्थिति गाडी पार्किंग को लेकर घट चुकी है। गार्ड ने बताया की उसने वकीलों को बहुत रोकने और शांत करने कोशिश की पर वो नहीं माने उसे धक्का देकर ऑफिस मे घुसकर तोड़फोड़ और हंगामा करने लगे।