बुक बैंक का होगा नियमित संचालन - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, April 17, 2025

बुक बैंक का होगा नियमित संचालन

 आज भास्कर। शिक्षिका ने दान की   प्रतियोगी परीक्षाओं की बहुत सी किताबें जिला शिक्षा अधिकारी  घनश्यामसोनी ने बताया कि कलेक्टर  श्री दीपक सक्सेना जी के मार्गदर्शन में  पुस्तक मेले में बुक बैंक के सफल  क्रियान्वन के पश्चात छात्रों अभिभावकों  की सुविधा के लिये अब बुक बैंक का  नियमित संचालन एमएलबी स्कूल  परिसर के पास केंद्रीय ग्रंथालय (सेंट्रल  लायब्रेरी) से किया जाएगा. जहाँ  विद्यार्थी अभिभावक,पढ़ी हुई हुई  पुरानी किताबें दान दे सकते हैं एवं  आवश्यकता अनुसार पुरानी किताबें  न्यूनतम राशि कक्षा पहली से पांचवी ₹50, कक्षा छठवीं से आठवीं ₹100, कक्षा नौवीं, दसवीं ₹150 तथा कक्षा ग्यारहवीं, बारहवीं ₹200 की रेडक्रास के नाम दान की रसीद कटाकर प्राप्त कर सकते हैं। विदित है कि अभिभावकों ने पुस्तक मेले में बुक बैंक में बड़ी संख्या में किताबें दान एवं प्राप्त करके अत्यधिक सफल बनाया था।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी ने बताया कि अब अभिभावक-विद्यार्थी पूरे वर्ष केंद्रीय ग्रंथालय एमएलबी स्कूल के पास में किताबें दान एवं प्राप्त कर बुक बैंक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। शासकीय माध्यमिक शाला दीक्षितपुरा में पदस्थ शिक्षिका नंदिनी श्रीवास्तव ने विधार्थियों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बड़ी संख्या में किताबें सेंट्रल लाइब्रेरी बुक बैंक में दान की। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने नियमित पढ़ाई के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी किताबें सेंट्रल लाइब्रेरी बुक बैंक में दान करने की अपील की है. जिससे बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक लाभान्वित हो सके।