निगमायुक्त प्रीति यादव ने ई-केव्हायसी के कार्यो में लापरवाही न करने कर्मचारियों को दी हिदायत - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, April 17, 2025

निगमायुक्त प्रीति यादव ने ई-केव्हायसी के कार्यो में लापरवाही न करने कर्मचारियों को दी हिदायत

  • जिन कर्मचारियों के द्वारा बेहतर ढंग से पारदर्शिता के साथ ई-केव्हायसी के किये जायेगें उन्हें किया जायेगा सम्मानित : लापरवाही पर मिलेगा दंड - निगमायुक्त 
  • 31 मई तक समग्र के साथ आधार ई-केव्हायसी करने जोन अध्यक्ष एवं पार्षदों के साथ आज संभाग में हुई बैठक : जनप्रतिनिधि भी कार्यो में कर रहे हैं निगम प्रशासन को सहयोग
  • निगमायुक्त ने नागरिकों से समग्र के साथ आधार ई-केव्हायसी कराने की अपील


आज भास्कर\जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन के पत्र दिनांक 29 मार्च 2025 के अनुसार नगर निगम के साथ-साथ प्रदेश भर में दिनांक 1 अप्रैल से प्रारंभ होकर 31 मई 2025 तक मिशन मोड के रूप में ई-केव्हायसी का कार्य जारी है। इस संबंध में आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने नगर निगम के ईकेव्हायसी के कार्यो में लगे सभी कर्मचारियों को हिदायत दी है कि ईकेव्हायसी के कार्यो को गंभीरता और पारदर्शिता के साथ समय सीमा में करें। जिन कर्मचारियों के द्वारा कार्यो में लापरवाही बरती जायेगी उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही के साथ-साथ जो कर्मचारी बेहतर ढंग से कार्य करेगा उन कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जायेगा। ईकेव्हायसी के कार्यो में अब क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी आगे आकर निगम प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं। आज इसी कड़ी में संभाग क्रमांक 3 रामपुर में जोन अध्यक्ष राजकुमार पटैल के द्वारा क्षेत्रीय सभी पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर ईकेव्हायसी के कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। 

 

इसी प्रकार संभाग क्रमांक 12 में भी बैठकर शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश दिए गए।बैठक के संबंध में अपर आयुक्त आर पी मिश्रा,श्रीमती अंजू सिंह एवं उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन ने बताया कि समग्र आई.डी. का आधार के साथ शत् प्रतिशत ई-केव्हायसी कराने विशेष अभियान चलाया जा रहा है, यह कार्य मिशन मोड पर किया जा रहा है। अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह ने शतप्रतिशत ई-केव्हायसी कराने में सहयोग करने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया। 


उन्होंने बताया कि इसके लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव द्वारा एक पत्र जारी कर राजस्व निरीक्षकों, स्वच्छता निरीक्षकों, सहायक राजस्व निरीक्षकों, योजना लिपिक, ऑपरेटर आदि को समग्र और आधार का ई-केव्हायसी करने के निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि समस्त नागरिकों का 100 प्रतिशत ई-केव्हायसी किया जाना है, कोई भी पात्र नागरिक ई-केव्हायसी के आभाव में लाभ से वंचित न हो। उन्होंने बताया कि ई-केव्हायसी के कार्यो के लिए आम जन नगर निगम के संभागीय कार्यालयों के साथ-साथ एम.पी. ऑनलाइन में जाकर अपना समग्र और आधार का ई-केव्हायसी करा सकते हैं। 

उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील की है कि समय सीमा में अपना समग्र और आधार का ई-केव्हायसी कराए । बैठक के समय योजना प्रभारी इंद्र कुमार वर्मा,संभागीय अधिकारी संजय पटैल, आर.आई. श्रीमती मधुलिका चौधरी, योजना लिपिक सालनी, टी.सी. जयंत देशराज, बलराम लोधी, पुरूषोत्तम पटैल, राशन दुकानदार आदि उपस्थित रहे।