ओशो होम आश्रम पहुंचे बॉलीवुड के जाने-माने गीतकार और फिल्म मेकर संदीप नाथ, बोले- जबलपुर में भी करेंगे शूटिंग - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, April 26, 2025

ओशो होम आश्रम पहुंचे बॉलीवुड के जाने-माने गीतकार और फिल्म मेकर संदीप नाथ, बोले- जबलपुर में भी करेंगे शूटिंग


फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गीत देने वाले गीतकार को भा गई भेड़ाघाट की लोकेशन

आज भास्कर\जबलपुर : अपने गीतों से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाने वाले बॉलीवुड के जाने-माने गीतकार और िफल्ममेकर संदीप नाथ जबलपुर पहुंचे हैं। स्वरकोकिला लता मंगेशकर, पार्श्व गायिका आशा भोसले से लेकर श्रेया घोषाल ने इनके गीतों को अपनी मधुर आवाज दी है। श्री नाथ ने शुक्रवार को ओशो होमआश्रम में प्रेसवार्ता काे संबोधित किया। उन्होंने बताया कि वे संस्कारधानी पहले भी आ चुके हैं। वे नर्मदा किनारे ओशो की नगरी पहुंचकर बेहद आनंदित हैं, ओशो होम आश्रम पहुंचकर उनके मन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, वे यहां बहुत अपनापन महसूस कर रहे हैं। लेखन के बाद अब संदीप फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख चुके हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म जनता के बॉस निर्देशित की है, जिसमें संजय मिश्रा, राजेश शर्मा, इनामउलहक व ज्योति सेठी जैसे वरिष्ठ कलाकार हैं, फिल्म की शूटिंग भोपाल में हुई है। बॉलीवुड फिल्मकार संदीप बताते हैं कि वे दो फिल्में लिख रहे हैं, जिनमें से एक की शूटिंग पन्ना और एक फिल्म की शूटिंग जबलपुर में होगी। उन्होंने इसके लिए लोकेशन्स भी देखी हैं। वे नर्मदा किनारे एक गीत भी शूट करेंगे।

80 से ज्यादा फिल्में लिखीं

कभी पेशे से वकील और पत्रकार रह चुके फिल्म मेकर संदीप पेज 3, आशिकी 2, पान सिंह तोमर, कॉर्पोरेट, सिंघम रिटर्न समेत करीब 80 फिल्मों में लेखन कर चुके हैं, वहीं लताजी ने उनका लिखे गीत कितने अजीब रिश्ते...को अपने सुरों से सजाया है, वहीं सिने जगत की महान गायिका आशा भोसले ने पेज 3 में ही हुजूर हुजूर ए आला... को आवाज दी है। हर दिल की धड़कन बन चुका सुन रहा है न तू...गीत पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल के सबसे हिट गीतों में से है। दिल को छू लेने वाला गीत पहले नहीं थी ये चांदनी ... सरकार फिल्म का गोविंदा गोविंदा...भी संदीप की कलम से रचे गए हैं। उन्होंने कई प्रसिद्ध धारावाहिक भी लिखे हैं। उनका लिखा कविता संग्रह "मुझको कुछ भी नाम दो' व गजल संग्रह "दर्पण अब भी आधा है' भी काफी लोकप्रिय है।

हमारी दोस्ती बहुत पुरानी

ओंशो होम आश्रम के संचालक स्वामी श्रीला प्रेम पारस ने बताया कि बॉलीवुड को कई हिट गीत देने वाले संदीप से उनकी दोस्ती बहुत पुरानी है। मुंबई में उन्होंने साथ काम किया है। वे जबलपुर में फिल्म शूटिंग में उन्हें पूर्ण सहयोग देंगे।