
फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गीत देने वाले गीतकार को भा गई भेड़ाघाट की लोकेशन
आज भास्कर\जबलपुर : अपने गीतों से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाने वाले बॉलीवुड के जाने-माने गीतकार और िफल्ममेकर संदीप नाथ जबलपुर पहुंचे हैं। स्वरकोकिला लता मंगेशकर, पार्श्व गायिका आशा भोसले से लेकर श्रेया घोषाल ने इनके गीतों को अपनी मधुर आवाज दी है। श्री नाथ ने शुक्रवार को ओशो होमआश्रम में प्रेसवार्ता काे संबोधित किया। उन्होंने बताया कि वे संस्कारधानी पहले भी आ चुके हैं। वे नर्मदा किनारे ओशो की नगरी पहुंचकर बेहद आनंदित हैं, ओशो होम आश्रम पहुंचकर उनके मन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, वे यहां बहुत अपनापन महसूस कर रहे हैं। लेखन के बाद अब संदीप फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख चुके हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म जनता के बॉस निर्देशित की है, जिसमें संजय मिश्रा, राजेश शर्मा, इनामउलहक व ज्योति सेठी जैसे वरिष्ठ कलाकार हैं, फिल्म की शूटिंग भोपाल में हुई है। बॉलीवुड फिल्मकार संदीप बताते हैं कि वे दो फिल्में लिख रहे हैं, जिनमें से एक की शूटिंग पन्ना और एक फिल्म की शूटिंग जबलपुर में होगी। उन्होंने इसके लिए लोकेशन्स भी देखी हैं। वे नर्मदा किनारे एक गीत भी शूट करेंगे।