
आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पाया गया कि यह कमरा बीते 24 घंटे से बंद था और कमरे में रहने वाला सैफ गायब है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने प्राथमिक की रिपोर्ट दर्ज कर शव को जहां पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया तो वहीं आरोपी की पता तलाश में जुट गई, जिसे पुलिस ने सिलपरा बाईपास के समीप घेराबंटी कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने तकरीबन एक से डेढ़ वर्ष पूर्व नाबालिक पत्नी के साथ प्रेम विवाह रचाया था। आरोपित की पत्नी जासमीन शहर के ही एक कपड़ा दुकान में काम करती थी और अक्सर दुकान के काम के चलते वह घर पर लेट आई थी। यह बात पति को नागवार गुजर रही थी और इसी बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा भी होता था। जिस वजह से उसने हत्या की है।