शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर शराब दुकान करवाई जा रही संचालित - Aajbhaskar

खबरे

Friday, April 11, 2025

शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर शराब दुकान करवाई जा रही संचालित


 

आज भास्कर\बड़वारा : मध्य प्रदेश में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की स्थिति बेहद चिंताजनक है, जहाँ प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. अवैध कब्जे को रोकने के लिए प्रशासन को तुरंत सख्त कदम उठाने चाहिए लेकिन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी शासकीय भूमि से कब्जा हटाने की कार्यवाही करने से बचते नजर आ रहे है एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां शासकीय भूमि में अवैध रूप से कब्जा करके मकान बना कर व्यावसायिक कार्य करने का मामला जिला कटनी के ग्राम पंचायत मझगवां से उजागर हुआ है जहां के ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर कटनी कार्यालय में जाकर लिखित रूप से आवेदन देकर शासकीय भूमि में बने मकान को क्षतिग्रस्त करते हुए अवैध कब्जा हटाने एवं अवैध बने हुए मकान में संचालित शराब की दुकान को किसी अन्यत्र जगह स्थापित किए जाने की लिखित शिकायत की गई है फिर भी प्रशासन कार्रवाई करने जी जगह मौन साधे हुये है। 


 इससे प्रतीत होता है कि जिम्मेदार अधिकारियों का बेजा कब्जा करने वालों को संरक्षण प्राप्त है शासकीय भूमि में अवैध रूप से बने हुए मकान में शराब की दुकान संचालित करवाई जा रही है। जो कि एक गम्भीर विषय है। बड़वारा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगवां के ग्रामवासियों द्वारा कटनी जिला कलेक्टर कार्यालय जाकर लिखित रूप से शिकायत की गई है।

 

 संचित पांडेय पिता मनरमन पाण्डेय एवं अमित पाण्डेय पिता जसकरण पाण्डेय ग्राम मझगवां जिला कटनी निवासी के खिलाफ लिखित रूप से ग्राम वासियों के द्वारा शिकायत की गई है जिसमें शासकीय भूमि में अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाया गया है और उसी मकान में व्यवसायिक कार्य हेतु शराब की दुकान लगातार कई वर्षों से संचालित की जा रही है।

 

ग्रामवासियों के द्वारा प्रशासन से मांग की गई है कि शासकीय भूमि पर अबैध कब्जा करने वाले उक्तव्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमि में अवैध रूप से बने मकान को जमींदोज करते हुए ऐसी सख्त कार्यवाही की जाए जिससे निकट भविष्य में उपरोक्त अपराध की पुनरावृति न हो सके एवं उपरोक्त स्थान में संचालित शराब की दुकान को किसी अन्य स्थान में ग्राम के बाहर स्थापित करने की कार्यवाही की जाए।