- एक साल में घर-घर पहुॅंचाया जायेगा नर्मदा जल - महापौर श्री अन्नू
- 500 ट्रिप टैंकर और आवश्यक बोरिंग व्यवस्था से भी नागरिकों को की जायेगी जलापूर्ति
- जल विभाग की समीक्षा के दौरान महापौर ने अधिकारियों को व्यवस्थाओं पर नजर रखने दिये निर्देश
- महापौर ने प्रकाश विभाग और सीवर के कार्यो की भी समीक्षा की : प्रकाश व्यवस्था बहुत बेहतर - महापौर श्री अन्नू
- लगभग 50 हजार घरों में सीवर कनेक्शन जोड़े गए, तीन महिने में 50 हजार और कनेक्शन जोड़े जायेगें - महापौर
- अमृत 2.0 योजना में सीवर के होगें 1 हजार करोड़ रूपये के काम - महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’
आज भास्कर\जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने नियमित रूप से विभागीय समीक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 18 अप्रैल 2025 को बारी-बारी से जल, प्रकाश, एवं सीवर योजना के अंतर्गत शहर में संचालित कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान महापौर श्री अन्नू ने अलग अलग विभागीय अधिकारियों की बैठक कर विभागीय कार्या की प्रगति के संबंध में जानकारी लेने के उपरांत बताया कि इस वर्ष ग्रीष्म ऋतु के दौरान जल संकट में कमी आयेगी। उन्होंने बताया कि 500 ट्रिप टैंकरों एवं आवश्यक बोरिंग व्यवस्था के माध्यम से भी नागरिकों को दोनो समय स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति कराई जायेगी। महापौर श्री अन्नू ने जल वितरण व्यवस्था के अलावा जलशोधन संयंत्रों के रखरखाव एवं अन्य व्यवस्थाओं पर नियमित रूप से निगरानी रखने अधिकारियों को बैठक में निर्देश प्रदान किये।
इसी प्रकार महापौर ने सीवर लाईन के कार्यो की प्रगति की जानकारी ली, जिसमें अवगत कराया गया कि अभी तक शहर में 50 हजार घरों में कनेक्शन जोड़े गए हैं और आगामी 3 महिनों में 50 हजार कनेक्शन और जोड़े जायेगें। इस प्रगति से शहर में प्रदूषण कम होने के साथ साथ संक्रामक बीमारियों के फैलाव में रोक लगी है। महापौर ने जल और सीवर कार्यो की समीक्षा के उपरांत विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और पूरे 79 वार्डो में विद्युत आपूर्ति की जानकारी लेते हुए बताया कि नगर निगम की विद्युत व्यवस्था बहुत बेहतर है। महापौर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी इसी प्रकार से व्यवस्थाए आगे भी सुनिश्चित रखने के निर्देश प्रदान किये।
समीक्षा बैठक के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत शहर में सीवर के 1 हजार करोड़ रूपये के कार्य कराये जायेगें। इस दौरान नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं के साथ-साथ उनकी उपयोगिताओं एवं अन्य विकास कार्यो को ध्यान में रखते हुए बुनियादी सुविधाओं में और अधिक बढ़ोत्तरी की जायेगी। बैठक के दौरान एम.आई.सी. सदस्य एवं विभाग प्रभारी दामोदर सोनी, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, नवीन लोनारे, सहायक यंत्री राजेश खम्परिया, संदीप जायसवाल, अनुराग पाठक, संजय सिंह, अंकुर नाग, अजय लवाना, मनोज पटैल, चन्द्रशेखर पटैल, केदार पटैल, पंकज पटैल आदि उपस्थित रहे।