विकास के कार्यो में निरंतर तेजी - महापौर श्री अन्नू - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, April 19, 2025

विकास के कार्यो में निरंतर तेजी - महापौर श्री अन्नू

  • गुणवत्ता और समय सीमा पर रहेगा हमारा प्रमुख फोकस - महापौर
  • गैर-जिम्मेदार अधिकारियों को किया जायेगा सस्पेंड और ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड - महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू
  • शहर ब्यूटीफिकेशन पर भी महापौर श्री अन्नू ने बैठक में दिया विशेष जोर
  • महापौर ने महापौर, अध्यक्ष, पार्षद और अन्य मदों में कराये गए वार्डवार कार्यो की समीक्षा की
  • लोककर्म और उद्यान विभाग के कार्यो की संयुक्त समीक्षा बैठक में महापौर ने सभी लंबित कार्यो को शीघ्र प्रारंभ कराने अधिकारियों को दिये निर्देश,
  • डामरीकरण के कार्य तेजगति से होगें प्रारंभ - महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू
  • कार्यादेश प्राप्त करने और एल1 होने के उपरांत भी जिन ठेकेदारों के द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किये गए हैं उन्हें एक सप्ताह के अंदर नोटिस जारी कर ब्लैक लिस्टेड करने के भी महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिये

आज भास्कर\जबलपुर। नगर निगम द्वारा शहर में चौंतरफा पहले से बेहतर विकास के कार्य बड़े पैमाने पर कराये जा रहे हैं, जिससे विकास के कार्यो में निरंतर तेजी आ रही है। गुणवत्ता और समय सीमा पर हमारा प्रमुख फोकस है। गैर-जिम्मेदार अधिकारियों को कार्यो में लापरवाही करने पर सस्पेंड और ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा। शहर ब्यूटीफिकेशन पर विशेष जोर देने का कार्य भी किया जा रहा है। 

 

अप्रैल से मई माह तक विचाराधीन सभी डामरीकरण के कार्य शुरू होकर तेजगति से पूर्ण करा लिये जायेगें, उक्त विचार आज महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने नगर निगम लोककर्म और उद्यान विभाग के कार्यो की संयुक्त बैठक में व्यक्त किये। दोनो विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अधिकारियों से महापौर, अध्यक्ष, पार्षद और अन्य मदों में कराये गए वार्डवार विकास कार्यो की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बहुत ही कड़े लहजे मे अधिकारियों को निर्देशित किया कि यही समय है जब आप डामलीकरण के कार्य उच्च गुणवत्ता से प्रारंभ कर पूर्ण कराए।

 

 महापौर ने समीक्षा के दौरान पाया कि बहुत से ऐसे विकास के कार्य हैं जो कार्यादेश जारी होने के बाद अथवा एल1 होने के पश्चात भी ठेकेदारों के द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किये गए हैं, वैसे सभी ठेकेदारों की सूची तैयार करने और उन सभी को एक सप्ताह का नोटिस जारी कर उन सभी के विरूद्ध नियमानुसार ब्लैक लिस्टेड कार्यवाही करने के भी निर्देश महापौर ने दोनो विभाग के अधिकारियों को प्रदान किये। बैठक में लोकनिर्माण, उद्यान प्रभारी एवं एम.आई.सी. सदस्य विवेक राम सोनकर, अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा, अपर आयुक्त वित्त प्रशांत गोटिया, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र कौरव, जागेन्द्र सिंह, उद्यान अधिकारी आलोक शुक्ला आदि उपस्थित रहे।