
आज भास्कर, मुरैना। सबलगढ़ के पिपरघान गांव में एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक का नाम जगराम माहौर था, जिनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें मुरैना जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जगराम को ग्वालियर रेफर कर दिया। परिजन तुरंत 108 एंबुलेंस का इंतजार करने लगे, लेकिन एंबुलेंस को पहुंचने में लगभग 2 घंटे का समय लग गया।
जगराम के परिजन शाम 5 बजे मुरैना जिला अस्पताल पहुंचे थे। जब डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर भेजने का निर्णय लिया, तब 108 एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा। एंबुलेंस के देर से पहुंचने के कारण उन्हें ग्वालियर के लिए देर से रवाना होना पड़ा। दुर्भाग्यवश, रास्ते में छौंदा टोल टैक्स बैरियर के पास जगराम की मौत हो गई।
मृतक के परिजनों को जब पुलिस चौकी के स्टाफ ने पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी, तो वे इसके लिए तैयार नहीं थे। जगराम का 22 वर्षीय बेटा बार-बार कहता रहा कि उसके पिता सो रहे हैं, लेकिन बाद में उसे यकीन दिलाया गया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है।