
आज भास्कर, जबलपुर। पनागर इलाके में गुरुवार रात शराब पीने के पैसे को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। घटना पनागर थाना के शराब दुकान के सामने हुई, जहां विवाद के बाद जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों युवकों को सरेआम एक-दूसरे पर लात-घूंसे और चाकू से हमला करते देखा जा सकता है। पुलिस के अनुसार, घायल युवक दीपक कोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल दीपक ने बताया कि जब वह पनागर की शराब दुकान के पास से गुजर रहा था, तब कमलेश कोल नामक युवक ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। दीपक ने पैसे देने से मना किया, जिस पर कमलेश ने गुस्से में आकर उस पर चाकू से हमला कर दिया।
घटना के बाद आरोपी कमलेश चाकू लेकर इलाके में काफी देर तक घूमता रहा, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इस दौरान उसके कुछ साथी भी वहां पहुंचे। पुलिस ने तुरंत मामले की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की और कमलेश कोल को गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस ने घायल की शिकायत के आधार पर कमलेश कोल और दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।