लोक अदालत में अच्छी वसूली हो इसके लिए - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, May 4, 2025

लोक अदालत में अच्छी वसूली हो इसके लिए

 


ई-नगर पालिका के संचालन के लिए कैशियरों को दिया गया प्रशिक्षण - निगमायुक्त प्रीति यादव

आज भास्कर\जबलपुर । निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अच्छी वसूली हो और निगम की आर्थिक स्थिति सुदृढ हो तथा करदाताओं को बकाया करों की राशि जमा करने में सुविधा हो की दृष्टि से आज दिनांक 03 मई 2025 को नगर निगम के सभी कैशियरों को प्रशिक्षण अधिकारियों द्वारा दिलाया गया। अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह ने सभी को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि ई-नगर पालिका साफ्टवेयर के संचालन हेतु आज सभी संभाग के कैशियरों को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में मई माह में लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के समय अच्छी वसूली हो इसके लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव द्वारा सभी राजस्व अमले को निर्दर्शित किया गया है। उन्होंने बताया कि निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा निर्देशित किया गया है कि अधिक राजस्व वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करने और अधिभार में छूट लेने हेतु सभी करदाताओं को एस.एम.एस. एवं दूरभाष के माध्यम से सूचित करें, जिससे अधिक राजस्व निगम कोष में जमा हो सके।