
महापौर ने आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को दी बधाई और शुभकामनाएॅं
दीक्षांत समारोह के मौके पर उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला से महापौर ने अनुरोध के साथ शहर में एम्स अस्पताल निर्माण के लिए की मॉंग
नगर सरकार पहले से ही सभी संस्थाओं के साथ मिलकर कर रही है कार्य, आगे भी निरंतर साकारात्मक सोच के साथ मिलकर कार्य करने का दिया आश्वासन
आज भास्कर\जबलपुर। राज्यपाल व कुलाधिपति मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में आज दिनांक 03 मई 2025 को मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केन्द्र में आयोजित किया गया। इस मौके पर कुलाधिपति मंगुभाई पटैल, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला एवं उपस्थित अन्य सम्माननीय जनों का नगर के प्रथम नागरिक महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने आत्मीय स्वागत किया और द्वितीय दीक्षांत समारोह में मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के उन सभी विद्यार्थियों अर्थात डॉंक्टरों को जिन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट तथा पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त की है, उनको ढेरसारी बधाई एवं शुभकामनाएॅं दी। इस अवसर पर महापौर ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना और पीढ़ित मानवता की सेवा में मन लगाकर कार्य करने का आव्हान किया।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के प्रति आभार व्यक्त करते हुए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने संस्कारधानी जबलपुर में भी एम्स अस्पताल की सुविधा उपलब्ध कराने तथा अस्पताल का निर्माण कराने का अनुरोध करते हुए मॉंग की। इस अवसर पर महापौर श्री अन्नू ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर सरकार हमेशा से सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर साकारात्मक रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का आश्वासन दिया।