अनंत आनंदालय में हो रहा है भावी भारत का निर्माण - Aajbhaskar

खबरे

Monday, April 21, 2025

अनंत आनंदालय में हो रहा है भावी भारत का निर्माण


अनंत शैक्षणिक संस्थान के सेवा भावी प्रकल्प अनंत आनंदालय में नई पीढ़ी को संस्कारित करने तथा उन्हें देश धर्म समाज एवं संस्कृति से जोड़ने की निःशुल्क शिक्षा देने का अनूठा प्रयास प्रत्येक रविवार सुबह 10 बजे से दत्तमन्दिर गोलबाजार में चल रहा है।


आज भास्कर\जबलपुर में इसकी शुरुआत 22 अप्रैल 2023 अक्षय तृतीया के दिन हुई । लगातार 2 वर्षों से यह प्रकल्प समाज सेवा के भाव से संचालित हो रहा है । आनंदालय के द्वितीय वार्षिक महामंथन के अवसर पर संचालक डॉ बी के पांसे ने बताया कि हमारा उद्देश्य बच्चों को व्यावहारिक बातों से जोड़ना है स्कूल का सिलेबस बच्चों को विषय का ज्ञान कराने में सक्षम है लेकिन उनको व्यावहारिक शिक्षा की भी आवश्यकता है । आज बच्चों को नैतिक आचरण की तरफ प्रेरित करने की आवश्यकता है । छोटी छोटी अच्छी आदतों से बच्चों को जोड़ने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह प्रकल्प समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए खुला हुआ है हम आगे भी निरंतर इसको संचालित करते रहेंगे ।


इस सेवा प्रकल्प में श्री अभिनेष जी आचार्य की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं आपने कोविड काल से इस प्रकार की शिक्षा पद्धति का विकास किया था देश के अनेक शहरों में आप बच्चों को संस्कृति से जोड़ने की शिक्षा देने के लिए जाते हैं आप बड़ी कुशलता से नई पीढ़ी के बच्चों को जोड़ लेते है । खेल खेल में बच्चों को शिक्षा देना आपकी प्रमुख विशेषता है । इस कार्य के माध्यम से बच्चों में अनेक परिवर्तन आ रहे हैं बच्चों में अच्छी आदतों का विकास हो रहा । श्री अभिनेष जी द्वारा कुछ ऐसे प्रयोग कराए जाते है जिससे बच्चों की चिडचिडाहट, एवं अकारण क्रोध में कमी आयी है । सामाजिक विषयों के प्रति उनका रुझान बढ़ा है तथा अनेक व्यावहारिक बातों को आत्मविश्वास के साथ बच्चे बोलने लगे हैं ।विशेष रूप से ऐसे अनेक बच्चे हैं जिन्होंने मोबाईल ओर टी व्ही का उपयोग भी कम कर दिया है । बच्चों के माध्यम से परिवारों का वातावरण भी सकारात्मक हो रहा है

दत्तमन्दिर में आयोजित आनंदालय के द्वितीय वार्षिक महामंथन के अवसर पर शहर के धार्मिक ,चिकित्सा, सामाजिक, राजनीतिक, एवं सेवा क्षेत्र में कार्य करने वाले गणमान्यजन बच्चों के मातापिता सम्मिलित हुए। साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का संयोजन डॉ दीपक साहू द्वारा किया गया ।