
- शहर की उन्नति की ओर बढा़ने वाला वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुमानित बजट एम.आई.सी. से पारित
- पिछले वर्ष से और बेहतर तथा व्यवस्थित होगा इस वर्ष का बजट : बजट से बहुत शीघ्र ही शहर महानगर का लेगा स्वरूप - महापौर श्री अन्नू
- श्रीनाथ की तलैया में मॉं नर्मदा प्रसादम 25 भोग का कार्य शीघ्र होगा प्रारंभ : सभी प्रदेशों और वर्गो के स्वादिष्ट व्यंजनों का होगा समागम - महापौर
- मॉं नर्मदा प्रसादम 25 भोग अत्याधुनिक परिसर में सभी वर्गो को मिलेगा स्वादिष्ट शुद्ध शाकाहारी भोजन
- स्वयं सेवी संस्थाओं के महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने दीदी कैफे और पालनाघर की शीघ्र होगी शुरूआत : नगर निगम के महिला-पुरूष अधिकारियों कर्मचारियों को मिलेगी एक साथ दो-दो सौगात
- सोलर प्लांट की स्थापना से प्रतिवर्ष 20 करोड़ रूपये की बिजली बिल पर होगी निगम की बचत - महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’
- जलसंकट और जलप्लावन से नागरिकों को राहत प्रदान करने अभी से महापौर श्री अन्नू ने शुरू की कबायद : संबंधित अधिकारियों को एम.आई.सी. की बैठक में बुलाकर कार्य प्रारंभ करने दिये निर्देश
आज भास्कर,जबलपुर। वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुमानित आय-व्यय बजट शहर के नागरिकों की सुविधाओं में व्यापक बढ़ोत्तरी करने एवं शहर का समग्र विकास करने तथा शहर को सुन्दर शहर बनाने की कल्पना हो साकार करने बड़ी सोच एवं विजन के साथ तैयार किया गया बजट महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ की अध्यक्षता में आयोजित एम.आई.सी. बैठक में पारित किया गया। इस अवसर पर महापौर श्री अन्नू ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुमानित बजट पिछले वर्ष से बेहतर और व्यवस्थित बजट होगा। इस बजट से बहुत शीघ्र ही शहर महानगर का स्वरूप लेगा और शहर की सुन्दरता में चारचॉंद लगेगा।
महापौर ने कहा कि शहर की उन्नति की ओर बढ़ाने वाला यह बजट हमारे देवतुल्य नागरिकों के लिए पिछले वर्ष के बजट से इस वर्ष बेहतर बजट कहलायेगा।
मेयर इन काउंसिल की बैठक में आज बजट पारित करने के साथ-साथ कई बड़े महात्वपूर्ण निर्णय लिये गए जिसमें श्रीनाथ की तलैया में मॉं नर्मदा प्रसादम 25 भोग के नाम से अत्याधुनिक चौपाटी का निर्माण शीघ्र प्रारंभ कराया जायेगा जहॉं पर सभी प्रदेशों और वर्गो के स्वादिष्ट व्यंजनों का समागम होगा और लोग वहॉं पहुॅंचकर शुद्धशाकाहारी व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेगें। इसी प्रकार स्वयं सेवी संस्थाओं की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के अवसर प्रदान करने हेतु दीदी कैफे और पालना घर की भी स्थापना निगम परिसर में की जायेगी। दीदी कैफे से नगर निगम के महिला एवं पुरूष वर्ग के अधिकारियों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा वहीं पालना घर से महिला अधिकारियों कर्मचारियों को अपने बच्चों को लालनपालन एवं देखरेख की उत्तम व्यवस्था के साथ नई सौगात मिलेगी।
बैठक में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के द्वारा नीमच में सोलर प्लांट की स्थापना के कार्य भी शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य से नगर निगम को प्रतिवर्ष 20 करोड़ रूपये की बिजली बिल पर बचत होगी। उन्होंने इसके लिए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही तेजगति से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
बैठक में महापौर श्री अन्नू के द्वारा जलसंकट और जलप्लावन से नागरिकों को राहत प्रदान करने अभी से ही तैयारियॉं जोरशोर से करने जल विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। महापौर श्री अन्नू ने कहा कि शहर में इस वर्ष कहीं भी जल संकट की स्थिति निर्मित न हो और न ही वर्षा ऋतु के दौरान कहीं पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो इसके लिए अभी से जमीनी स्तर पर तैयारियॉं प्रारंभ की जाए। इसके अलावा भी महापौर के द्वारा एम.आई.सी. की बैठक में महात्वपूर्ण निर्णय लिये गए। एम.आई.सी. की बैठक में मेयर इन काउंसिल के सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, विवेकराम सोनकर, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू, अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा, प्रशांत गोटिया, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन, पी.एन. सनखेरे, कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सचिव के.सी. पाण्डेय, प्रभारी कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र कौरव, सहायक यंत्री सुनील दुबे, बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह, सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, उपयंत्री अमन तिवारी, दीप्ति भनारिया, तकनीकि अधिकारी बलेन्दू शुक्ला, सिटी मिशन मैनेजर श्रीमती सोनिका मातेले, चंदन प्रजापति आदि उपस्थित रहे।