आदिवासियों को जमीन से बेदखल किए जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने सौंपा ज्ञापन - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, March 5, 2025

आदिवासियों को जमीन से बेदखल किए जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने सौंपा ज्ञापन


आज भास्कर \जबलपुर। कांग्रेस की प्रदेश महासचिव एवं पूर्व मंत्री कौशल्या गोटिया द्वारा आज कलेक्टर को सैकड़ो आदिवासियों के साथ एक विज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आदिवासियों की जमीन पर एक बिल्डर के ऊपर आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि आदिवासियों की जमीन पर राजस्व अधिकारियों की बिल्ली भगत से कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने बिंदु वाला आरोप लगाते हुए कहा कि करमेता स्थित एक जमीन पर पिछले 100 वर्ष से कोल आदिवासी निवास कर रहे हैं। यहां पर करीब 100 से 150 परिवार कच्ची छुट्टी बनकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं लेकिन शिखर चंद जैन एवं मुकुल जैन द्वारा अब इस बस्ती को तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों की मिली भगत से खाली करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने बताया कि जैन बंधुओं द्वारा यहां पर यह कहा जा रहा है कि यह जमीन उन्होंने 1983 में खरीद ली थी। आदिवासियों की तरफ से आरोप लगाते हुए कौशल्या गोतिया ने कहा कि एक तरफ तो सरकार आदिवासियों के लिए यह कह रही है कि उनके किसी प्रकार के हक नहीं छीना जाएगा। वहीं दूसरी तरफ आदिवासियों की जमीन राजस्व अधिकारियों की मदद से तड़पने का काम चल रहा है। कौशल्या गोटिया के साथ पहुंचे आदिवासी परिवारों ने कहां है कि अगर शीघ्र ही उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो वे सड़क पर आकर इसका विरोध करेंगे और किसी भी हालत में जमीन को खाली नहीं करेंगे।