
- स्वच्छता टीम के द्वारा इमरती तालाब में हितकारिणी कॉलेज देवताल गढ़ा के एन.सी.सी. और एन.एस.एस. के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर चलाया स्वच्छता श्रमदान अभियान
- क्षेत्रीय नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने तथा सेप्टिक टैंक का उपयोग कर हर 3 साल में सेप्टिक टैंकों की सफाई कार्य करवाने की गई अपील
- आम नागरिकों को दिया स्वच्छता का संदेश
- नागरिकों की सुविधा के लिए सेप्टिक टैंकों की सफाई हेतु 14420 हेल्पलाईन नम्बर की दी जानकारी
आज भास्कर,जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में नगर निगम के स्वच्छता दल द्वारा निरंतर जनजारुकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत संभाग क्र. 2 कछपुरा के वीरेंद्र पुरी वार्ड अंतर्गत आने वाले इमरती तालाब एवं आस-पास के रहवासी क्षेत्रों में स्वच्छता का संदेश एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता रैली, स्वच्छता श्रमदान गतिविधि के माध्यम से सभी उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया गया। स्वच्छता श्रमदान के अंतर्गत इमरती तालाब की साफ-सफाई एवं तालाब के आस-पास के आम नागरिकों, दुकानदारों एवं इमरती तालाब में आये हुए नागरिकों को तालाब एवं अपने घर एवं दुकान के आस-पास साफ-सफाई रखने एवं साफ-सफाई के दौरान निकलने वाले कचरे को यहॉं-वहॉं न फेंकते हुए उसे डस्टबिन में ही रखने और नगर निगम की गाड़ी में ही कचरा देने के लिए जागरूक किया गया।
गतिविधि के दौरान हितकारिणी कॉलेज देवताल गढ़ा के एन.सी.सी. और एन.एस.एस. के छात्र-छात्राओं, कॉलेज के सभी स्टाफ, नगर निगम की स्वच्छता टीम के सभी सदस्यों के द्वारा इमरती तालाब में श्रमदान कर तालाब की साफ-सफाई की गई साथ ही साथ उपस्थित सभी आम जनों को भी ऐसे ही कार्य लगातार करते रहने एवं तालाब के आस पास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।
इमरती तालाब एवं आस-पास के रहवासी क्षेत्रों के आम नागरिको, दुकानदारों, एवं राहगीरों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं प्रतिबंधित पोलीथिन उपयोग करने से होने वाली गंभीर बीमारियों से अवगत कराया गया।
मलासुर अभियान के तहत् क्षेत्रीय नागरिकों के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम कर खुले में शौच बंद करने तथा सेप्टिक टेंक का उपयोग कर हर 3 साल में सेप्टिक टैंकों की सफाई कार्य करवाने हेतु अपील की गई तथा 14420 हेल्पलाईन नम्बर की जानकारी देते हुए उसका उपयोग कर सेप्टिक टैंक सफाई नगर निगम के द्वारा सशुल्क कराये जाने तथा उसकी विधि बताई गई।
मुख्य हितकारिणी कॉलेज गढ़ा प्रिंसिपल नीलेश पांडे ने अपने संदेश में सभी उपस्थित जनों को अपनी दुकान एवं घर से निकलने वाले कचरे को नगर निगम की कचरे वाली गाड़ी में ही देने के लिए आग्रह किया गया साथ ही साथ प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए अपने जन्म दिन या किसी भी ख़ुशी के मौके पर अपने घर के आस पास पौधारोपण हेतु भी सभी से आग्रह किया गया।
इसी क्रम में संभाग क्रमांक 8 के अंतर्गत नाला-नाली सफाई अभियान चलाया गया जिसमें सभी संभागों के अंतर्गत आने वाले छोटे एवं बड़े नाले एवं नालियों की युद्धस्तर पर साफ-सफाई की गई।
गतिविधि के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, हितकारिणी कॉलेज गढ़ा प्रिंसिपल नीलेश पांडे, प्रोफेसर श्रीमती रजनी श्रीवास्तव, अन्य शिक्षक गण, एन.सी.सी. और एन.एस.एस. के छात्र-छात्राओं, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विष्णु कांत दुबे, स्वास्थ्य निरीक्षक अमन चतुर्वेदी, श्रीमती अनीता पांडे, वार्ड सुपरवाइजर विजय सेन, नगर निगम की स्वच्छता टीम आदि उपस्थित रही।