
- बच्चे हैं देश के भविष्य - महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’
- सभी छात्राओं को अध्ययन एवं अध्यापन कार्य के लिए और बेहतर सुविधाएॅं कराई जायेगी उपलब्ध - महापौर
आयोजन के प्रारंभ में महापौर श्री अन्नू के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। तद्पश्चात उपस्थित महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, एम.आई.सी. सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, पूर्व एम.आई.सी. सदस्य एवं पार्षद श्रीमती एकता गुप्ता, पूर्व पार्षद कल्लन गुप्ता, नगर निगम शिक्षा अधिकारी श्रीमती वीना वर्गीस का स्वागत प्राचार्य श्रीमती दीप्ति शर्मा के द्वारा करते हुए शाला का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें विद्यालय की उपब्धियों से अतिथियों को परिचित कराया गया।
इस आयोजन में विद्यालय में सत्र 2024-25 में आयोजित साहित्यिक सांस्कृतिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का पुरूस्कार वितरण किया गया व सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने नृत्यनाटिका, लोकनृत्य, बधाई राजस्थानी, समूह गायन, व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉं की गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता दीक्षित ने किया। इस अवसर पर नगर निगम शाला के प्राचार्यगण डॉं. शैलेन्द्र पाण्डेय, डॉं. नर्मदा प्रसाद शर्मा, डॉं. राकेश जैन, श्रीमती रागनी गर्ग, श्रीमती कीर्ति परोहा के साथ विजय श्रीवास्तव एवं मेकलसुता इंस्टीटयूट के संयोजक जयदीप मिश्रा आदि उपस्थित रहे।