रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, December 22, 2024

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर


प्रासंगिक बनने के लिए गणित की बेहतर समझ है आवश्यक- प्रो. वर्मा

रादुविवि गणित एवं कम्प्यूटर विज्ञान विभाग में तीन दिवसीय राष्ट्रीय गणित दिवस कार्यक्रम का समापन, पुरस्कार वितरण एवं प्रमाणपत्र का वितरण

आज भास्कर जबलपुर 20 दिसम्बर। विश्वविद्यालय के गणित एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग में शुक्रवार को माननीय कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तीन दिवसीय राष्ट्रीय गणित दिवस कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर माननीय कुलगुरु प्रो. वर्मा ने कहा कि प्रासंगिक बनने के लिए गणित की बेहतर समझ होनी चाहिए क्योंकि इसके बिना हम किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल नहीं कर सकते। उन्होंने विषय से संबंधित विभिन्न प्रकार के भय का जिक्र करते हुए कहा किअगर हम खुद को प्रतिबद्ध करते हैं और गणित के लिए समय और ऊर्जा लगाते हैं, तो यह दिलचस्प और समझने में आसान हो जाएगा।

समापन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद विक्रम वि.वि., उज्जैन के पूर्व कुलगुरु प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि गणित के अनुप्रयोगों के साथ-साथ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन इतिहास और योगदान पर विचार-विमर्श युवा छात्रों को गणित में करियर विकल्प तलाशने के लिए प्रेरित कर सकता है। विशिष्ट अतिथि प्रो. राकेश बाजेपेयी विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान ने कहा कि यह दिन न केवल उस व्यक्ति को श्रद्धांजलि है, जिसने गणित की दुनिया में अद्वितीय योगदान दिया, बल्कि उस अनुशासन का उत्सव भी है जो ब्रह्मांड की हमारी समझ को आकार देना जारी रखता है। कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. राजेन्द्र कुररिया ने कहा कि गणित और अन्य विषयों पर उचित ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि ऐसे विषय समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

गणित एक सार्वभौमिक भाषा है-

आयोजन में मुख्य वक्ता प्रो. एसएस ठाकुर ने कहा कि गणित एक सार्वभौमिक भाषा है और हमें युवा छात्रों को गणित पढ़ाने में रचनात्मक पद्धति और नवीन तकनीकों को अपनाकर अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है। वहीं वक्ता प्रो. पीवी जैन पूर्व आचार्य गणित विभाग ने कहा कि अपने उद्बोधन में श्री रामानुजन के गणितीय ज्ञान पर प्रकाश डालते हुए विषम परिस्थितियों में किए गए उनके दुलर्भतम शोध कार्यों की चर्चा की एवं उनके कार्यों की आज के आधुनिक समय में प्रासंगिकता को रेखांकित किया। डॉ. नीलेश चन्द्र पाण्डेय ने शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा गणित के क्षेत्र में किये जा रहे विशेष कार्यों को रेखांकित किया। कार्यक्रम की रूपरेखा विवि गणित संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. जे.के. मैत्रा ने प्रस्तुत की एवं अतिथियों का स्वागत प्रो. मृदुला दुबे ने किया।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम-

रादुविवि में राष्ट्रीय गणित दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी हुआ। इसमें अतिथियों द्वारा क्विज में प्रथम गणित विभाग की छात्रा आकृति द्विवेदी, पोस्टर में शासकीय विज्ञान कॉलेज जबलपुर के छात्र सुयश जैन एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन में विभाग की छात्रा अनन्या यादव को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में प्रो. मृदुला दुबे, डॉ. पुष्पराज चौधरी, डॉ जीआरके साहू, डॉ. प्रदीप विश्वकर्मा, डॉ मोह. जावेद, कामता प्रसाद मिश्रा, नरेश कुमार, डॉ. पूनम अग्रवाल, दीपेश कुमार, दिशा तिवारी, डॉ. विनय तिवारी, मल्लिका द्विवेदी, दीपक गौतम, शोधार्थीगण एवं विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन डॉ मेघना उतमल एवं विभाग की छात्रा अनन्या यादव ने किया तथा कार्यक्रम समन्वयक अतिथि विद्वान डॉ धीरेन्द्र कुमार एवं प्रतिभा डी.जयसिंह की उपस्थिति रही।

रादुविवि जनसम्पर्क प्रकोष्ठ/क्रमांक/1316/20.12.2024