आज भास्कर,जबलपुर। म.प्र. अमेच्योर शरीर सौष्ठव संघ के तत्वावधान में पं. विश्वनाथ दुबे स्मृति म.प्र. अमेच्योर शरीर सौष्ठव स्पर्धा एवं पं. कुंजीलाल दुबे स्मृति म.प्र. श्रेष्ठ शरीर सौष्ठव स्पर्धा का आयोजन मान भवन, जबलपुर में फिनिक्स पोल्ट्री द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें मेजबान जबलपुर सहित, भोपाल, ग्वालियर, मुरैना, मण्डला, नरसिंगपुर, सतना के लगभग 147 शरीर साधकों ने भाग लिया। सर्वप्रथम उद्घाटन अवसर पर हनुमान जी के तैल चित्र पर जानकीरमण परिवार के डॉ. अभिजात कृष्ण त्रिपाठी, बी.के. पाठक, महासचिव राकेश तिवारी, अशोक कपूर, शकील अनवर, सचिन यादव आदि के द्वारा पुष्पहार अर्पण कर, दीप प्रज्जवलित किया गया। तत्पश्चात् म.प्र. उदय, किशोर, कुमार, श्री, एवं केशरी स्पर्धा का आयोजन किया गया विभिन्न जिलों से आये 147 बॉडी बिल्डर्स के बीच भारी कश्मकश के पश्चात् निर्णायकों ने म.प्र. उदय का खिताब मुरैना के राजाराम कुशवाहा, किशोर का खिताब जबलपुर के मोहम्मद आसिफ मूसा, म.प्र. केशरी का खिताब जबलपुर के विकास कनौजिया, म.प्र. कुमार का खिताब जबलपुर के आकाश यादव एवं म.प्र. श्री का खिताब जबलपुर के चंद्रभान धुर्वे ने अर्जित किया ।
विभिन्न खिताबों के प्रत्येक वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बॉडी बिल्डर्स को म.प्र. श्रेष्ठ स्पर्धा में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ एवं भारी कश्मकश के बीच जबलपुर के चंद्रभान धुर्वे को म.प्र. श्रेष्ठ का खिताब निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित किया गया, वहीं मोस्ट मस्कुलर का खिताब जबलपुर के जय देब रॉय एवं बेस्ट पोजर का खिताब जबलपुर के ही मोहम्मद आसिफ को चुना गया।
निर्णायकों की भूमिका अशोक कपूर, शकील अनवर, राकेश तिवारी, इंदूपाल सिंग गोर्गी, सपन राय, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, लखन नायक ने किया, स्कोरर जी.एस. चौहान, मुईन सिद्धिकी रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिन यादव द्वारा किया गया, ग्रीन रूम इंचार्ज अमित सोनकर, शाराब अंसारी एवं गोल्डी अब्बासी रहे।
अंत में समापन समारोह में प्रदेश संघ के अध्यक्ष सुमित कालिया, रोहित हीरा तिवारी, सुभाष रोहरा, खूबचंद मल्गानी, रत्नेश सोनकर, प्रमोद चौहटेल, अभय असाटी, हर्ष गोस्वामी द्वारा यिका गया, अतिथियों का सम्मान लखन नायक, आनंद तिवारी, नीतेश थापा, रमेश श्रीवास, नरेन्द्र तिवारी, आशीष सिंगरहा, ए.के. दुबे, अवधेश यादव एवं लक्ष्मी बेन द्वारा किया गया। अंत में प्रदेश सचिव डॉ. राकेश तिवारी के द्वारा आभार प्रदेर्शन किया गया।