पार्षद मद के कार्यो में नहीं किया जायेगा कोई समझौता - महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’
गुणवत्ताहीन और कार्यो में लेट लतीफी करने वाले ठेकेदार होगें ब्लेक लिस्टेड - महापौर श्री अन्नू
शहर के 7 श्मशानघाटों के उन्नयीनीकरण के लिए 11 करोड़ की डीपीआर तैयार - महापौर
जलप्लावन से नागरिकों को राहत प्रदान करने महापौर ने लिया बड़ा निर्णय : एल एण्ड टी नालों के अतिरिक्त बाजू की भूमि पर पाइप लाइन डालकर वर्षा जल निकासी की व्यवस्था कराई जायेगी*
आज भास्कर,जबलपुर। शहर विकास को गति प्रदान करने एवं सुन्दर बनाकर महानगर का स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित मैराथन बैठक में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बड़ी पहल के साथ-साथ कुछ बड़े निर्णय भी लिये जो नगर एवं नागरिकों के हित में तथा शहर के विकास की दृष्टि से बहुत ही महात्वपूर्ण है। पी.डब्लू.डी. के कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान आज महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने सिटी ब्यूटीफिकेशन के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर को सुन्दर बनाने की दिशा में लैण्ड स्कैपिंग, प्लांटेशन, फाउंटेन, जेब्रा क्रासिंग, डिवाईडरों की आकर्षक पेंटिंग, डिवाईडरों के बीच सुन्दर और खुशबूदार पौधों के लगाने का कार्य के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण के लिए अन्य कार्य भी कराएॅं जिससे शहर स्वच्छता में नम्बर वन बन सके। महापौर ने आज बड़ा निर्णय लिया और कहा कि नागरिकों को जलप्लावन से राहत प्रदान करने के लिए एल एण्ड टी नाला के अतिरिक्त बाजू की भूमि पर पाइप लाइन डालकर पानी निकासी की व्यवस्था कराई जायेगी जिससे कि नागरिकों को वर्षाऋतु के दौरान जलप्लावन से राहत मिलेगी।
समीक्षा बैठक में महापौर ने लोककर्म विभाग के अलावा उद्यान, शहर के श्मशानघाटों, आदि कार्यो की प्रगति की समीक्षा भी की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्षद मद के कार्यो में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा और गुणवत्ताहीन कार्य करने वाले तथा कार्यो में लेट लतीफी करने वाले ठेकेदारों को ब्लेक लिस्टेड भी किया जायेगा।
महापौर श्री अन्नू ने शहर के 7 श्मशानघाटों के उन्नयीनीकरण के लिए डीपीआर तैयार करा ली है, उन्होंने इस संबंध में बताया कि 11 करोड़ रूपये की लागत से उन्नयीनीकरण का कार्य कराया जायेगा। बैठक में एम.आई.सी. सदस्य एवं विभाग प्रभारी विवेक राम सोनकर, के साथ सभी संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।