स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ सेफ डिस्पोजल ऑफ़ लिक्विड वेस्ट गतिविधि जन-जागरूकता अभियान चलाया गया - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, November 27, 2024

स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ सेफ डिस्पोजल ऑफ़ लिक्विड वेस्ट गतिविधि जन-जागरूकता अभियान चलाया गया

  • स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ सेफ डिस्पोजल ऑफ़ लिक्विड वेस्ट गतिविधि जन-जागरूकता अभियान चलाया गया
  • लिक्विड वेस्ट के सेफ डिस्पोजल के लिए लगाये गए एस.टी.पी., एफ.एस.टी.पी. प्लांट्स के बारे में दी गई जानकारी
  • सफाई मित्रों को किया सड़क पर कचरा ना फेंकने, ना ही उसे जलाने और उसे किसी भी नाले या नाली में न फेकने के लिए जागरूक

आज भास्कर,जबलपुर।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा लगातार नए-नए प्रयास किये जा रहे हैं तथा स्वच्छता तथा स्वच्छ वायु के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ अन्य अभियान भी चलाये जा रहे हैं। इसके साथ शहर में पार्को के निर्माण के साथ-साथ फुटपाथ का निर्माण, अद्योसंरचना एवं विकास कार्य आदि कार्य भी कराये जा रहे हैं। आज इसी कड़ी में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल के नेतृत्व में आज संभाग क्रमांक 11 के वार्ड क्रमांक 54 पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला व्यौहारबाग एवं वार्ड क्रमांक 43 श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के अंतर्गत आने वाले एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला समागम चौक के छात्र-छात्राओं को सेफ डिस्पोजल ऑफ़ लिक्विड वेस्ट गतिविधि के अंतर्गत घर, दुकान, स्कूल, ऑफिस से निकलने वाले लिक्विड वेस्ट के सेफ डिस्पोजल नहीं करने से होने वाली बिमारियों एवं उनसे होने वाले हमारे जीवन में हानिकारक दुष्परिणाम के बारे में बताया गया और इस दिशा में किये गए कार्यों के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा लिक्विड वेस्ट के सेफ डिस्पोजल के लिए लगाये गए एस.टी.पी. एवं एफ.एस.टी.पी. प्लांट्स के बारे में भी जानकारी दी गई। गतिविधि के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वच्छ भारत मिशन के प्रमुख उद्देश्य एवं शहर में उससे सबन्धित आयोजित गतिविधि के बारे में भी जानकारी दी गई साथ ही साथ कचरा इधर उधर न फेंकने अपितु दुकान एवं घर से निकलने वाले कचरे को नगर निगम की कचरे वाली गाड़ी में ही देने, सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खतरे एवं उससे होने वाली बीमारियों के संबंध में भी बताया गया।

इसी क्रम में संभाग क्रमांक 13 के वार्ड क्रमांक 32 सुभद्राकुमारी चौहान वार्ड के अंतर्गत मानस भवन के समीप वार्ड के सभी सफाई मित्रों, सुपरवाइजर एवं आम नागरिकों की उपस्थिति में आज विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें उपस्थित सभी सफाई मित्रों को समझाइए दी गई की अपने-अपने बीट में झाड़ू लगाने के पश्चात कचरे को एकत्रित कर उसे वार्ड की एकत्र करने वाली गाड़ी में ही दें उसे किसी भी परिस्थिति में यहां वहां ना फेंकें जिससे कोई जीबीपी पॉइंट उत्पन्न हो न हो, उसे किसी भी नाले या नाली मैं न फेकें, साथ ही साथ उस कचरे का ढेर बनाकर उसे जलाएं नहीं, गतिविधि के दौरान उन्हें स्वच्छ वायु गुणवत्ता के हानिकारक प्रभाव, कचरे को जलाने से वायु गुणवत्ता में होने वाले हानिकारक दुष्परिणाम को भी विस्तृत रूप से समझाया गया अगर हम किसी भी कचरे को नाले या नाली में फेंकते हैं तो बरसात के समय में वही कचरा उस नाले नाली को चौक कर देता है जिससे आम नागरिक को परेशानी होती है इस चीज की भी समझाइए सफाई मित्रों को दी गई। अभियान के दौरान एसबीएम सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, संभाग क्रमांक 11 के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संतोष गौर, एन कैप कंसल्टेंट शितेश पाण्डेय, संभाग क्रमांक 13 मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संदीप पटेल, स्वास्थ्य निरीक्षक शीतल, अभिषेक बिस्वारी, वार्ड सुपरवाइजर, नगर निगम की स्वच्छता टीम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।