Jabalpur News: महापौर गुरूकुल के 5 छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट श्रेणी लाने पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने कराई हवाई यात्रा - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, November 27, 2024

Jabalpur News: महापौर गुरूकुल के 5 छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट श्रेणी लाने पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने कराई हवाई यात्रा

  • महापौर गुरूकुल के 5 छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट श्रेणी लाने पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने कराई हवाई यात्रा
  • हवाई यात्रा कर छात्र-छात्राओं के खिल उठे चेहरे : छात्र-छात्राओं ने महापौर को दिया धन्यवाद
  • महापौर गुरूकुल के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क अध्ययन अध्यापन के अलावा उनके मानसिक उत्थान के लिए मनोरंजन से भी जोड़ने का किया जा रहा है कार्य - महापौर
आज भास्कर, जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा शहर विकास को लेकर जो संकल्प लिया गया था, उस दिशा में वे दिन-रात मेहनत कर प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं। संकल्प चाहे मॉं नर्मदा के शुद्धिकरण का हो, शहर विकास का हो, अथवा नागरिक सुविधाओं के विस्तारीकरण के साथ-साथ युवा छात्र-छात्राओं के अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में उन्हें गौरव प्रदान करने एवं उत्थान के सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए सहयोग प्रदान करेगें। आज इसी कड़ी में महापौर ने उस संकल्प को पूरा किया जो पिछले साल महापौर गुरूकुल के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ निगम शालाओं में पढ़ने वाले बच्चों के साथ संकल्प लिया था। अपने संकल्प के अनुरूप महापौर ने आज विगत वर्ष जिन बच्चों के द्वारा उत्कृष्ट श्रेणी अलग -अलग संकायों में प्राप्त की गयी थी उन सभी संकाय के 5 बच्चों क्रमशः सोनिया चौधरी, मानसी दाहिया, शिवांगी भोमिया, रोशन कुशवाहा, एवं सिद्धार्थ सागर को महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बच्चों से किये संकल्प के अनुरूप जबलपुर से इन्दौर की हवाई यात्रा कराई। महापौर श्री अन्नू ने बताया कि बच्चे भ्रमण कर आर्थिक राजधानी इन्दौर महानगर के संबंध में जानकारी लेगें तथा मनोरंजन कर जीवन का आनंद उठाएगें। आज हवाई यात्रा कर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी और बच्चों ने महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ को धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर एम.आई.सी. सदस्य विवेकराम सोनकर, नगर निगम के प्राचार्य डॉं. शैलेन्द्र पाण्डे, श्रीमती दीप्ति शर्म, एवं मैकलसुता इंस्टीट्यूट के जयदीप मिश्रा, अभिषेक पाठक आदि उपस्थित रहे।