
- 26 नंबवर 1949, को ,भारत गणराज्य का संविधान बनकर तैयार हुआ था
- भारतीय संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष *डा. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के द्वारा निर्मित भारतीय संविधान दिवस मनाया जाता है
- आम आदमी पार्टी का गठन भी आज के दिन 26 नंबवर 2012, को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अंरविद केजरीवाल जी के नेतृत्व में किया गया था
- नवीन विशवकर्मा (आप के ऊर्जावान सिपाही, पार्टी के लिए संगठन कार्यकर्ता) के कार्यालय (जिला ग्रामीण पार्टी कार्यालय, बरगी, जबलपुर), मे उजियार सिंह कडोंपा (एस. सी . विंग जिला अध्यक्ष, आप), की मौजूदगी में, पंजी कुलस्ते आदि की उपस्थिति में मनाया गया आम आदमी पार्टी का 13वां जन्मदिन।
आज भास्कर :
नवीन विशवकर्मा ने आज आप के जन्मदिन के शुभदिवस पर गरीब बच्चों के लिए मार्शल आर्ट से संबंधित कराटे एकाडमी का शुभारंभ किया, नवीन ने बताया,
मास्टर शबीर अंसारी (4- डिग्री ब्लैक बेल्ट, शीतोरियो डो शीतोकान इंडिया स्टाइलिश) सर हमारी एकाडमी के बच्चों को मार्शल आर्ट की हर कला का गुण सिखाऐगे एवं मास्टर शाबीर सर हमारी एकाडमी के सीनियर इंस्पेक्टर एंड एग्जामनर की उपाधि धारण करते हुए , सर के लिए एक सहायक सीनियर कोच, भारती पटेल (सीनियर कोच) के रूप में हमारे बच्चों को कराटे चैम्पियन तैयार करने की कोशिश करते हुए गरीब बच्चों को मार्शल चैम्पियन बनाने के लिए आज से आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर शुरू किया, ब्रूस ली मार्शल आर्ट्स कराटे एकाडमी
मास्टर शबीर अंसारी ( इंस्पेक्टर एग्जामनर, 4 - डिग्री ब्लैक बेल्ट)ने बताया- नवीन की कोशिश आज साकार रूप ले रही हैं, पिछले कुछ सालों से नवीन मुझसे अक्सर कहा करते थे, सर जी मुझे गरीब बच्चों के लिए एक कराटे एकाडमी खोलना है, जिससे आप उन बच्चों को मार्शल आर्ट एंड कराटे के सभी प्रकार के कलाओं से बच्चों को पारंगत कर सकें, नवीन की लगन एवं कोशिश ही है जो आज उन्होंने गरीब बच्चों के लिए अपनी आम आदमी पार्टी के जन्मदिन के दिन कराटे एकाडमी प्रारंभ की।
भारती पटेल ( सीनियर कराटे कोच)
ने कहा- नवीन सर गरीब बच्चों के लिए अक्सर अपनी पार्टी के माध्यम से समय समय पर कुछ अच्छा करने की कोशिश करते रहे है, मुझे याद है, नवीन सर के साथ हमारी कुछ दिनों से कराटे एकाडमी को खोलने की प्लानिंग पर चर्चाएं होती थी, कुछ15- 20 दिन पहले से ही आज का दिन हमने फाइनल किया था, नवीन सर ने आज हमारी आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर जन्मदिन मनाया एंव कराटे एकाडमी की शुरुआत की, हमारी एकाडमी का नाम है,ब्रूस ली मार्शल आर्ट कराटे एकाडमी