- जबलपुर के इतिहास में दर्ज हुआ खास पल: खाटू श्याम ट्रेन सेवा की शुरुआत
इस ऐतिहासिक यात्रा का आयोजन *खाटू श्याम सेवा मित्र मंडल, जबलपुर समिति*के सौजन्य से किया गया है। खाटू श्याम की यात्रा जबलपुर और मध्य प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक पल को दर्शाती है।
खाटू श्याम जाने वाले समस्त भक्तों के अंदर उत्साह जोश खाटू श्याम के लिए प्रेम दिखा
रेलगाड़ी को परम पूज्य जगतगुरु स्वामी राघव देवाचार्य , विधायक अभिलाष पांडे पूर्व मंत्री अंचल सोनकर पार्षद कमलेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर ,रेलगाड़ी के लोको पायलट गौरव दुबे और के के विश्वकर्मा ने रेलगाड़ी को रवाना किया आयोजन में खाटू श्याम सेवा मित्र मंडल समिति अध्यक्ष मनोज सिंह महामंत्री रघु तिवारी एवं समस्त समिति के सदस्य व भक्तगण उपस्थित रहे