- प्रतिदिन बड़े बकायादारों से घर-घर सम्पर्क कर सूची के अनुरूप बकाया करों की राशि जमा कराएॅं - निगमायुक्त प्रीति यादव
- संभागवार वसूली की प्रतिदिन उपायुक्त राजस्व द्वारा की जायेगी समीक्षा : संभागों के परफार्मेन्स के संबंध में सप्ताहिक रिर्पोट निगमायुक्त के समक्ष की जायेगी प्रस्तुत
- रिकार्ड में दर्ज शासकीय सम्पत्तियों से सेवा प्रभार शुक्ल की वसूली के लिए नगर निगम के अपर आयुक्तों को दी गई जिम्मेदारी
- स्मार्ट सिटी द्वारा कराये गए सर्वे रिपोर्ट का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने निगमायुक्त ने राजस्व अमले को दी एक सप्ताह की मोहलत
आज भास्कर,जबलपुर। नगर निगम की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने तथा विकास कार्यो को गति प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा राजस्व वसूली अभियान की समीक्षा की गयी और राजस्व अमले को निर्देशित किया गया कि 97 हजार बड़े बकायादारों की सूची लेकर प्रतिदिन सभी राजस्व कर्मचारी घर-घर सम्पर्क करें और बकाया करों की राशि जमा कराएॅं। इसके लिए निगमायुक्त के द्वारा संभागवार और दिनवार लक्ष्य भी प्रदान किये गए। दिये गए लक्ष्य की पूर्ति के संबंध में प्रतिदिन राजस्व विभाग के उपायुक्त पी.एन. सनखेरे को समीक्षा करने के निर्देश दिये हैं। उपायुक्त राजस्व प्रतिदिन समीक्षा कर सप्ताहिक रिपोर्ट तैयार कर निगमायुक्त के समक्ष प्रस्तुत करेगें।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने शासकीय रिकार्ड में दर्ज शासकीय सम्पत्तियों से सेवा प्रभार शुल्क की वसूली के लिए अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा, व्ही.एन. बाजपेयी और प्रशांत गोटिया को अलग से जिम्मेदारी देकर निर्देशित किया है कि सभी विभागीय प्रमुखों से सम्पर्क कर सेवा प्रभार शुल्क अनिवार्य रूप से जमा कराएॅं।
निगमायुक्त श्रीमती यादव ने उपायुक्त श्री सनखेरे को यह भी निर्देशित किया कि स्मार्ट सिटी के द्वारा जो सर्वे कराया गया है, उस सर्वे रिपोर्ट का राजस्व अमले से फील्ड पर भौतिक सत्यापन कराने तथा भौतिक सत्यापन पश्चात रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि एक सप्ताह के अंदर भौतिक सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने वाले संबंधित संभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
निगमायुक्त ने सभी बकायादारों एवं चिन्हित बड़े करदाताओं से भी अपील की है कि समस्त प्रकार के बकाया करों की राशि जमा कर निगम द्वारा किये जाने वाली अप्रिय कार्यवाही से बचें।