- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक, कचरा प्रथक्कीकरण, होम कम्पोस्टिंग एवं स्वच्छ सर्वेक्षण के विभिन्न जनजागरूकता के मापदंडों के बारे में नागरिकों को दी गयी जानकारी
- प्लाग रन के माध्यम से सड़क पर कचरा न फेंकने, न ही उसे जलाने और उसे किसी भी नाले या नाली में न फेकने के लिए आम नागरिकों को किया जागरूक
आयोजित स्वच्छता चौपाल में उपस्थित आम नागरिकों को आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, स्टार रेटिंग के जन आन्दोलन से सबंधित सभी जन जागरूकता अभियान की चर्चा की गई। स्वच्छता चौपाल में उपस्थित सभी आम नागरिकों को कचरा इधर-उधर न फेंकने, दुकान एवं घर से निकलने वाले कचरे को नगर निगम की कचरा गाड़ी में ही देने, सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरे, उससे होने वाली बीमारियों के संबंध, घर से निकलने वाले गीले कचरे से घर पर ही खाद बनाने, घर एवं दुकान के सेप्टिक टेंक की हर तीन साल में नगर निगम के टोल फ्री नम्बर 14420 पर संपर्क कर उसकी नियमित सफाई के बारे में जानकारी दी गई।
स्वच्छता चौपाल के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। गतिविधि के दौरान घर, दुकान, स्कूल, ऑफिस से निकलने वाले लिक्विड वेस्ट के सेफ डिस्पोजल नहीं करने से होने वाली बिमारियों एवं उनसे होने वाले हमारे जीवन में हानिकारक दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। इस दिशा में किये गए कार्यों के बारे में भी जानकारी दी गई। निगम द्वारा लिक्विड वेस्ट के सेफ डिस्पोजल के लिए लगाये गए एस.टी.पी, एफ.एस.टी.पी. प्लांट्स के बारे में भी जानकारी दी गई साथ ही साथ उपस्थित जनप्रतिनिधि, आम नागरिकों को स्वच्छ भारत मिशन के प्रमुख उद्देश्य एवं शहर में उससे सबन्धित आयोजित गतिविधि के बारे में भी जानकारी दी गई। आज की विशेष स्वच्छता अभियान में एसबीएम सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विष्णु कांत दुबे, स्वास्थ्य निरीक्षक अम्मान चतुर्वेदी एवं अनीता पांडे, वार्ड सुपरवाइजर नारायण मूर्ति, प्रशांत राव, विजय सेन, दीपक, नगर निगम आई.ई.सी. संस्था के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।