मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव जी की घोषणा एवं मंशा अनुसार बनेगी हाईटेक गौशाला - महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ - Aajbhaskar

खबरे

Friday, November 29, 2024

मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव जी की घोषणा एवं मंशा अनुसार बनेगी हाईटेक गौशाला - महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’



  • बस्तियों के नागरिकों के लिए 9 सार्वजनिक शौचालयों को किया जायेगा निःशुल्क - महापौर
  • अमृत योजना अंतर्गत सीवरेज के कार्यो को गति प्रदान करने आपसी करार से भूमि क्रय की जाने की प्रदान की गई स्वीकृति - महापौर
  • ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन नियम 2016 के उल्लंघन पर होगी 1 दिसम्बर से कार्रवाई तेज : नगर निगम द्वारा की गई टीम गठित - महापौर
  • अधिकारियों कर्मचारियों के हित में भी एम.आई.सी. की बैठक में लिये गए महात्वपूर्ण निर्णय
  • मेयर इन काउंसिल बैठक में और भी शहर हित में महात्वपूर्ण निर्णय लिये गए - महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’
आज भास्कर, जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें शहर हित में अनेक महात्वपूर्ण निर्णय लिये गए। बैठक के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि जबलपुर शहर तेजी से बढ़ रहा है महानगर की ओर। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव की घोषणा एवं मंशा अनुरूप गौवंश के संरक्षण के लिए उमरिया में निगम की खाली पड़ी भूमि पर हाईटेक गौशाला बनेगी। जिससे सड़कों पर गौवंश न दिखे और वो सारे गौवंश एक जगह रहें उनको भी भरपूर खाना एवं पानी अच्छे से मिले, इस गौशाला में लगभग 6 हजार गौवंश आ सकेगें। इस सबसे नागरिकों को भी यातायात में कोई परेशानी नही होगी एवं एक्सीडेंट की संभावनाओं को भी कम किया जा सकेगा। इस प्रस्ताव को एम.आई.सी. की बैठक में पारित किया गया।

उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बस्तियों के नागरिकों के लिए 9 सार्वजनिक शौचालयों को निःशुल्क किया जायेगा जो शहर की बस्तियों के अंदर स्थापित होगें। इससे खुले में शौच को बढ़ावा नहीं मिलेगा और गंदगी से भी निजात मिलेगी, जिससे धीरे-धीरे बस्तियों का वातावरण भी स्वच्छ होगा। इस प्रस्ताव को एम.आई.सी. की बैठक में पारित किया गया।

उन्होंने बताया कि अमृत योजना अंतर्गत सीवरेज कार्य को गति मिल सके इसके लिए आपसी करार से भूमि का क्रय किये जाने की एम.आई.सी. की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट नियम 2016 के अंतर्गत सड़क पर कचरा फेकना, नालियों में कचरा फेकने पर अब बड़े-बड़े जुर्माने निर्धारित किये गए हैं जो कि 1 दिसम्बर से पूरे शहर में तेज गति से लागू किया जायेगा। इसके लिए नगर निगम द्वारा टीम गठित की गई है, जो नियमित रूप से 1 दिसम्बर से कार्यवाही करेगी। जिससे सड़कों पर कचरा नहीं दिखेगा, और नाला-नालियॉं चेक नहीं होंगी, जिससे शहर साफ-सुथरा नजर आयेगा। इस प्रस्ताव को एम.आई.सी. की बैठक में पारित किया गया इसके अलावा निगम के अधिकारियों कर्मचारियों के हित में भी अनेक निर्णय लिये गए और स्वीकृति प्रदान की गई जिसमें अधिकारियों कर्मचारियों को 4 प्रतिशत बढ़े मॅंहगाई भत्ता, पेंशनर्स को 46 प्रतिशत के स्थान पर 50 प्रतिशत मॅंहगाई राहत, मंहगाई भत्ते की दर में वृद्धि आदि लाभ शामिल हैं एवं नगर निगम के वरिष्ठ और अनुभवि अधिकारी कार्यपालन यंत्री आदित्य शुक्ला को संविदा में रखे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

उन्होंने बताया कि तालाबों के टेण्डर 5 दिसम्बर को खोले जायेगें, जिसे साढ़े 12 करोड़ रूपये की राशि से 5 बड़े तालाबों का निर्माण का कार्य बहुत जल्द चालू किया जायेगा। इसके अलावा भी एम.आई.सी. की सहमति पर अन्य विषयों पर भी चर्चा की गयी। बैठक में मेयर इन काउंसिल के सदस्य सर्वश्री डॉं. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, विवेकराम सोनकर, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के साथ अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा, प्रशांत गोटिया, उपायुक्त पी.एन. सनखेरे, सहायक आयुक्त सुश्री अंकिता वर्मन, श्रीमती रचयिता अवस्थी, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक यंत्री सुनील दुबे, उपयंत्री संजय सिंह, प्रभारी सचिव मेयर इन कांउसिल इन्द्र कुमार वर्मा एवं विभागीय प्रमुख आदि उपस्थित रहे।