गंदगी करने वालों की अब खैर नहीं - निगमायुक्त प्रीति यादव - Aajbhaskar

खबरे

Friday, November 29, 2024

गंदगी करने वालों की अब खैर नहीं - निगमायुक्त प्रीति यादव


  • अब प्रतिदिन गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध की जायेगी कठोर कार्रवाई - निगमायुक्त
  • आज गंदगी फैलाने वाले कपिल खत्री पर 10,000 का नगर निगम ने लगाया जुर्माना : रिछाई इंडस्ट्रियल ऐरिया में की गयी कार्यवाही

आज भास्कर,जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार शहर में गंदगी फैलाने वाले और सार्वजनिक स्थलो ंपर कचरा फेकने वालों के विरूद्ध लगातार नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने आज दो टूक कहा कि शहर में प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी कर्मचारी भ्रमण करें और जहॉं भी कोई कचरा फेकते या गंदगी फेलाते दिखाई देता है वहॉं रूककर कचरा फेकने वाले अथवा गंदगी फेलाने वालों के विरूद्ध आर्थिक दण्ड लगाएॅं तथा कठोर कार्रवाई करें। निगमायुक्त के निर्देश के तत्काल बाद ही स्वास्थ्य संभागीय कार्यालय द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई जिसके अंतर्गत गंदगी फैलाने वाले कपिल खत्री पर 10 हजार का जुर्माना लगाया और चालानी कार्रवाई की गयी।

कार्यवाही के संबंध में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी धमेन्द्र राज ने बताया कि 93/94, रिछाई इंडस्ट्रियल ऐरिया व्यापारी कपिल खत्री के कामर्शियल वाहन द्वारा व्हीकल मोड के पास मुख्य मार्ग के पास कचरा फिकवाया जा रहा था, जिसके कारण उनपर 10 हजार रुपये का स्पाट फाइन किया गया और हिदायत दी गई कि दुबारा ऐसी गलती न करें। कार्यवाही के समय स्वास्थ्य निरीक्षक अनंत दुबे, प्रभारी वार्ड सुपरवाईजर लक्ष्मण बडेल आदि उपस्थित रहे।