आज भास्कर, जबलपुर। मझगवां पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चोरी करने वाले आरोपी भोला उर्फ सोमनाथ बर्मन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक मामले में सब्जियों की चोरी और दूसरे मामले में मोबाइल फोन की चोरी की थी, जिसे पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है।
पहला मामला 19 अक्टूबर 2024 की रात का है, जब रामदीन बर्मन (59) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और उसके साथी प्रदीप चौधरी और राजेश चौधरी मिलकर गोदाम में सब्जी का व्यापार करते हैं। रात को गोदाम की जाँच करने पर उन्होंने देखा कि भोला उर्फ सोमनाथ गोदाम से सब्जियों के कैरेट और बोरी लेकर भाग रहा था। गोदाम की जाँच में पता चला कि 10 किलो टमाटर, 10 किलो लहसुन, 8 किलो अदरक और 5 किलो मिर्ची चोरी हो चुकी थी। चोरी की कुल कीमत लगभग 5300 रुपये आंकी गई है।
दूसरा मामला 21 सितंबर 2024 का है, जब श्रीराम चक्रवर्ती (40) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके बेटे का रेडमी मोबाइल, जो ऑनलाइन पढ़ाई के लिए इस्तेमाल होता था, उनके घर से चोरी हो गया। श्रीराम को शक था कि रात में मोहल्ले में घूमता हुआ भोला उर्फ सोमनाथ ही मोबाइल चोरी कर सकता है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में भोला उर्फ सोमनाथ ने दोनों चोरियों को स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी किया हुआ मोबाइल और गोदाम से चुराई गई सब्जियाँ बरामद कर ली गईं। पुलिस ने आरोपी को दोनों मामलों में विधिवत गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विवेचना जारी है।