आज भास्कर, जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी या गिरफ्तारी में मदद करने वालों के लिए नगद इनाम की घोषणा की गई है। इस पहल का उद्देश्य अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ना है और कानून व्यवस्था को बनाए रखना है।
1. शुभम मलिक
अपराध क्रमांक एवं धारा: 507/24, धारा 64(2) एम, 69, 115(2), 351(2) बीएनएस फरार आरोपी शुभम मलिक पिता राजकुमार मलिक, निवासी तीसरा पुल के पास सर्वेंट क्वार्टर कैंट गिरफ्तारी पर इनाम राशि: ₹5000 (पांच हजार रुपए)
2. अज्ञात आरोपी
अपराध क्रमांक एवं धारा: 600/2024, धारा 103(1) बीएनएस अपराध: धारदार हथियार से गर्दन, कंधे, और नाम में चोट पहुंचाकर हत्या करने वाला अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर इनाम राशि: ₹5000 (पांच हजार रुपए)