आज भास्कर,जबलपुर। किसानों के साथ धोखाधड़ी के मामले में कृषि विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। तेलंगाना की एक प्रतिष्ठित कंपनी के नाम पर खंडवा से मंगवाए गए मटर के नकली बीज जबलपुर में बेचने की तैयारी की जा रही थी। कृषि विभाग की टीम ने करमेता के पास एक दुकान पर छापा मारा और हजारों पैकेट्स, खाली पैकेट्स और नकली मटर के बीज बरामद किए।
कृषि विभाग के निरीक्षक पंकज शर्मा की जांच में मेसर्स एनएसआरएस सेल्स प्राइवेट लिमिटेड की दुकान पर 13 लाख रुपए की कीमत के मटर के बीज और तेलंगाना की प्रतिष्ठित कंपनी के नाम वाले 10,000 से अधिक खाली पैकेट पाए गए। लगभग 3700 किलोग्राम भरे पैकेट भी जब्त किए गए, जो खंडवा की अनु श्री सीड कॉर्पोरेशन से मंगवाए गए थे।
उपसंचालक एसके निगम के अनुसार, इन नकली बीजों को तेलंगाना की कंपनी के नाम से जबलपुर के किसानों को बेचकर उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। इस मामले में कृषि विभाग ने माढ़ोताल थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है। बीज पैकेट्स पर लॉट और बैच नंबर की भी कमी पाई गई, जो एक गंभीर अनियमितता है।
कंपनी के प्रोपराइटर रवि कुमार, मैनेजर ममता सेन, और व्यवस्थापक आलोक सिंह के खिलाफ सीड एक्ट 1968, सीड कंट्रोल ऑर्डर 1983, और कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस धोखाधड़ी के मामले की विस्तृत जांच कर रही है।