आज भास्कर, जबलपुर। गोराबाजार पुलिस ने जुआ खेलते हुए 4 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 7,100 रुपये और जुआ खेलने में प्रयुक्त सामग्री जब्त की। थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने बताया कि उन्हें विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग हाईस्कूल प्रांगण कजरवारा में ताश पत्तों पर हार-जीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी।
दबिश के दौरान पुलिस ने देखा कि कुछ जुआरी मोबाइल की लाइट के उजाले में ताश के पत्तों पर रुपये का दांव लगा रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी जुआरियों को पकड़ा। पूछताछ के दौरान जुआरियों ने अपने नाम क्रमशः अजय सिंह पटैल (कुर्मी), विशाल समुद्रे, सागर चौधरी, और शुभम मेहतो बताए। पुलिस ने जुआरियों के पास से ताश के 52 पत्ते, 4 एंड्रॉइड मोबाइल और 7,100 रुपये बरामद किए। सभी जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।