आज भास्कर,रतलाम। रतलाम के जावरा तहसील के उपलई गांव में बुधवार देर रात एक प्लाई फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। फैक्ट्री के चौकीदार ने सबसे पहले धुआं उठते देखा और तुरंत फैक्ट्री संचालकों को सूचना दी। स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने में मदद की।
ग्रामीणों और फैक्ट्री कर्मचारियों के प्रयासों तथा समय पर फायर ब्रिगेड की पहुंच से आग को जल्द काबू में ले लिया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि ऑफिस के सामान का काफी नुकसान हुआ है।