आज भास्कर, विदिशा : शुक्रवार को शहर के सोंठिया फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाने के सब इंस्पेक्टर शिवेंद्र पाठक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। युवक का सिर और धड़ ट्रैक पर अलग-अलग मिला, जिससे प्रथम दृष्ट्या यह मामला आत्महत्या का लग रहा है।
मृतक के पास से कोई पहचान पत्र, मोबाइल, या आधार कार्ड नहीं मिला, जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज की मॉर्चुरी रूम में रखवा दिया है और मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है। मृतक की उम्र लगभग 20 साल बताई जा रही है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।