Jabalpur News: विधायक अभिलाष पांडे ने स्वच्छता कर्मियों और सामाजिक संगठनों की बहनों संग मनाया रक्षाबंधन - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, August 24, 2024

Jabalpur News: विधायक अभिलाष पांडे ने स्वच्छता कर्मियों और सामाजिक संगठनों की बहनों संग मनाया रक्षाबंधन


आज भास्कर, जबलपुर:  उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने स्वच्छता पहरी बहनों (सफाई कर्मचारी) और सामाजिक संगठनों की बहनों के साथ रक्षाबंधन का पवित्र उत्सव मनाया। इस आयोजन में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी शामिल हुए।


उत्सव के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "रक्षाबंधन का त्योहार सनातन धर्म में बेहद खास माना जाता है। इस पर्व पर बहन भाई को राखी बांधती है और उसके लंबी उम्र की कामना करती है, वहीं भाई अपनी बहन की सुरक्षा का वादा करता है।" उन्होंने विधायक अभिलाष पांडे के इस अनूठे आयोजन की सराहना की और उन्हें क्षेत्र की बहनों के आत्मसम्मान और रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की शुभकामनाएं दीं।


विधायक अभिलाष पांडे ने इस अवसर पर बहनों को पौधा भेंट करते हुए संकल्प लिया कि वे अपनी बहनों की सुरक्षा के लिए हर परिस्थिति में तत्पर रहेंगे। उन्होंने बहनों से आग्रह किया कि वे एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाएं।

इस रक्षाबंधन उत्सव में लगभग 5000 बहनें शामिल हुईं, जिनमें अग्रवाल समाज, साहू समाज, यादव समाज, कायस्थ परिवार, और अन्य सामाजिक संगठनों की बहनें शामिल थीं। यह कार्यक्रम उत्तर विधानसभा कार्यालय सेवा सदन में आयोजित किया गया।

इस पावन अवसर पर, डॉ. अभिलाष पांडे ने कहा, "रक्षाबंधन का यह पावन दिन हमें भाई-बहन के बीच के शाश्वत बंधन और एक-दूसरे की रक्षा और देखभाल के महत्व की याद दिलाता है।" उन्होंने सभी उपस्थित बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और इस विशेष बंधन का जश्न मनाने की अपील की।

इस दौरान, स्वच्छता पहरी बहनों और अन्य सामाजिक संगठनों की बहनें, जैसे अखिल भारतीय ब्राह्मण महिला संगठन, विप्र नई शक्ति सेवा संगठन, मातेश्वरी समिति, राजपूताना हांडी ग्रुप, इनर व्हील आदि, भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।