Jabalpur News: प्राइवेट स्कूलों में मनमानी फीस और कमीशन वसूली के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कसा शिकंजा - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, August 24, 2024

Jabalpur News: प्राइवेट स्कूलों में मनमानी फीस और कमीशन वसूली के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कसा शिकंजा



आज भास्कर, जबलपुर : निजी स्कूलों में मनमाने शुल्क और पुस्तकों में कमीशन वसूली के मामले में जिला प्रशासन और पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। स्टेमफील्ड इंटरनेशनल सहित तीन निजी स्कूलों के फरार नौ पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शिकंजा कसते हुए उनकी गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार घोषित किया है।

इससे पहले, 27 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी जिसमें 11 निजी स्कूलों के संचालक मंडल के सदस्यों सहित 80 आरोपितों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया था। इन आरोपों में शामिल कापी-पुस्तक दुकानों के संचालक और प्रकाशक भी जांच के दायरे में आए हैं।

फरार आरोपितों में विजय नगर स्थित स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के पदाधिकारी, श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल धनवंतरि नगर के पदाधिकारी, और रिमझा स्थित सेंट अलायसियस सीनियर सेकेंड्री स्कूल के पदाधिकारी शामिल हैं। इन पर आरोप है कि उन्होंने अवैध तरीके से पुस्तकों की बिक्री में मोटा मुनाफा कमाने के लिए फर्जी और डुप्लीकेट ISBN नंबर वाली किताबें बेचीं, जिससे छात्रों और उनके अभिभावकों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।

अब पुलिस द्वारा इन फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है, जबकि जिला प्रशासन इस मामले में आगे की जांच कर रहा है।