MP News: प्रदेश की लाड़ली बहनों को 10 अगस्त को मिलेगा राखी का उपहार: मुख्यमंत्री डॉ. यादव - Aajbhaskar

खबरे

Friday, August 2, 2024

MP News: प्रदेश की लाड़ली बहनों को 10 अगस्त को मिलेगा राखी का उपहार: मुख्यमंत्री डॉ. यादव



आज भास्कर, चित्रकूट : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चित्रकूट में लाड़ली बहना उत्सव का शुभारंभ करते हुए घोषणा की कि सभी लाड़ली बहनों को 10 अगस्त को उनके खातों में सिंगल क्लिक से 1250 रुपये और रक्षाबंधन के उपहार के रूप में 250 रुपये अतिरिक्त दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा, लेकिन पूरे सावन माह में त्यौहार मनाया जाएगा।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बहनें प्रेम के साथ भाईयों को राखी बांधकर स्नेह देती हैं। आज बहनों ने विशाल राखी बांधकर पहले ही मुझे रक्षाबंधन का आनंद दे दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे देश के त्यौहार और पर्व एक-दूसरे को आपस में जोड़ते हैं। कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने 30 फीट लंबी राखी अपने लाड़ले भैया मुख्यमंत्री को सौंपी और बघेली भाषा में लिखी 'आभार स्नेह पाती' भेंट की।

डॉ. यादव ने चित्रकूट की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह भगवान राम और नानाजी देशमुख की तपोभूमि है। प्रदेश भर में विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और रीवा में शीघ्र ही क्षेत्रीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता परिसर में फलदार पौधे रोपित किए और 131 करोड़ रुपये की लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरित किया और कन्या-पूजन कर बेटियों का सम्मान किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रक्षाबंधन पूर्व आयोजित लाड़ली बहना हितग्राहियों के आभार सह उपहार कार्यक्रम में उपस्थित बहनों को उपहार दिये। सावन उत्सव के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने परिसर में सजाए गए झूलों पर बैठी लाड़ली बहनों से बातचीत की और उनका अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री के इस अभिनंदन से भाव-विभोर होकर डॉ. यादव ने 'फूलों का तारों का, सबका कहना है... एक हजारों में मेरी बहना है' गीत गाया। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और सांसद गणेश सिंह ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की पूरे देश में चर्चा है और यह योजना प्रदेश में दृढ़ता से लागू की जा रही है।