Jabalpur News: 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण - Aajbhaskar

खबरे

Friday, August 2, 2024

Jabalpur News: 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण


आज भास्कर, जबलपुर : एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक सक्सेना और स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर श्रेया खंडेलवाल ने वृक्षारोपण किया। यह कार्यक्रम गोकलपुर स्थित छुई खदान क्षेत्र, साइंस कॉलेज एवं शासकीय ललित कला महाविद्यालय में आयोजित किया गया।

नगर पालिका निगम की सहयोगी संस्था ओम साईं विज़न की टीम ने इस आयोजन को जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, शिक्षकों और छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण से मुक्ति पर जोर देते हुए कहा कि हाल ही में जबलपुर को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है, जो गर्व की बात है। स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर श्रेया खंडेलवाल ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में उच्च रैंक प्राप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास पर जोर दिया।

इस कार्यक्रम में राजलक्ष्मी त्रिपाठी, शैलजा सुल्लेरे, डॉ. प्रणव भट्ट, संजय प्रजापति, केदार सिंह, उलाडी दुर्गेश, रोहिणी मैडम, इंजीनियर गणेश राव, अनिल बारी, दीपक दुबे, पॉल राव सहित अन्य स्वच्छता दल के सदस्यों ने भी भाग लिया।