अज भास्कर,जबलपुर। डेंगू का कहर जारी है। पिछले दो दिनों में 11 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 127 हो गई है। पिछले एक महीने में 84 नए मरीज सामने आए हैं। जिले में बारिश कम होने के कारण मच्छरों की संख्या में अचानक वृद्धि देखी जा रही है, जिससे नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल बुखार के मामले बढ़ रहे हैं।
निजी अस्पतालों में डेंगू संदिग्ध मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी
जिला मलेरिया विभाग की प्रयोगशाला में डेंगू संदिग्धों के नमूनों की जांच का भार बढ़ गया है। निजी अस्पतालों से प्रतिदिन 30 से अधिक मरीजों के रक्त नमूने डेंगू जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, जबकि 15 दिन पहले तक औसतन दो से तीन नमूने ही आते थे। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आरके पहारिया ने बताया कि बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें और तीन दिन में बुखार ठीक न हो तो पास के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर रक्त परीक्षण कराएं।डेंगू की रोकथाम के लिए की जा रही हैं उपाय
डेंगू की रोकथाम के लिए जिला मलेरिया विभाग का सर्वे और कीटनाशक छिड़काव जारी है। गवारीघाट, गुलौआ चौक, और भल्ला कॉलोनी में कीटनाशक का छिड़काव किया गया है। न्यायालय परिसर, कलेक्ट्रेट, स्वास्थ्य कार्यालय, और जेल लाइन में लार्वा सर्चिंग की गई है।बचाव के उपाय
जिला मलेरिया विभाग ने लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने, शरीर को अच्छी तरह से ढंकने वाले वस्त्र पहनने, और घर के आसपास पानी जमा न होने देने की सलाह दी है। लार्वा विनिष्टीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है, ताकि डेंगू के प्रकोप को रोका जा सके।डेंगू से बचने के लिए सतर्कता बरतना आवश्यक है, इसलिए सभी नागरिकों से अपील है कि बुखार या डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।