आज भास्कर, जबलपुर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जबलपुर के तिलवारा स्थित गांधी स्मारक में प्रदेश का सबसे ऊंचा 75 मीटर का राष्ट्रध्वज महापौर जगत बहादुर सिंह "अन्नू" द्वारा धूमधाम से फहराया गया। इस विशेष मौके पर गांधी स्मारक का परिसर जयहिन्द, जय भारत, और वंदे मातरम् की जयघोष से गूंज उठा। बैंडबाजे की धुन और छात्र-छात्राओं के हर्षोल्लास ने इस आयोजन को और भी आकर्षक बना दिया।
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के साथ नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, एम.आई.सी. सदस्य डॉ. सुभाष तिवारी, और पार्षद श्रीमती अर्चना सिसोदिया भी ध्वजारोहण समारोह में उपस्थित रहे। बच्चों ने महापौर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को तिरंगा भेंट कर सम्मान व्यक्त किया।
ध्वजारोहण के बाद महापौर अन्नू ने सभी उपस्थित जनसमूहों और छात्र-छात्राओं को मिठाई बांटी और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर महापौर ने घोषणा की कि 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के मौके पर भी बड़े धूमधाम और हजारों गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जाएगा।
इस आयोजन में अपर आयुक्त विद्यानंद बाजपेयी, शिक्षा अधिकारी वीणा वर्गीस, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे, प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय, और डॉ. राकेश जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।