
आज भास्कर,उज्जैन । उज्जैन में चोरी की बाइक पर शराब का परिवहन करते पकड़े गए शातिर बदमाश से वाहन चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा हुआ है। नानाखेड़ा पुलिस ने आठ बाइक के साथ एक ऑटो बरामद कर चोरी की बाइक खरीदने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि नानाखेड़ा थाना पुलिस को बाइक से अवैध शराब का परिवहन होने की सूचना मिली थी। पुलिस में तारामंडल के पास बिना नंबर की बाइक पर सवार संतोष पिता कन्हैयालाल मालवीय (44) निवासी महाशक्ति नगर को हिरासत में लिया था। अवैध शराब के साथ बिना नंबर की बाइक के संबंध में पूछताछ करने पर सामने आया कि बाइक एक माह पहले नानाखेड़ा क्षेत्र स्थित विजयवर्गीय धर्मशाला के सामने से चोरी की गई थी। बाइक चोरी का खुलासा होते ही शहर में हो रही वाहन चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ करने पर बदमाश बड़ा वाहन चोर होना सामने आया। उसके खिलाफ पूर्व में भी वाहन चोरी के आठ प्रकरण दर्ज थे। सख्त पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर आठ बाइक और एक ऑटो बरामद हो गया।