अशफाक उल्ला और मौलाना आजाद वार्ड की जनता ने दिया जीत का आश्वासन - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, November 14, 2023

अशफाक उल्ला और मौलाना आजाद वार्ड की जनता ने दिया जीत का आश्वासन



आज भास्कर, जबलपुर– उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना ने अशफाक उल्ला खां और मौलाना अबुल कलाम आजाद वार्ड में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान अशफाक उल्ला खां वार्ड के पार्षद वकील अहमद अंसारी के साथ उन्होंने मोतीनाला, खदनिया, कासिम मौलाना, सिरसा तले, चार खंबा, छोटी मदार टेकरी, नालबंद मोहल्ला, मंडी मदार टेकरी, आदि इलाकों में भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की और जीत की दुआएं मांगी। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कदीर सोनी, मतीन अंसारी, पूर्व पार्षद परवीन अंसारी, ब्लाक अध्यक्ष शिवकुमार चौबे, अशरफ मंसूरी, आमिन कुरैशी, शाकिर हुसैन कुरैशी, अदनान अंसारी, आसिफ मंसूरी, शाकिर अंसारी, मारूफ अंसारी, मुन्ना बाबू कुरैशी, नायाब भाई, फरहान अंसारी, इमरान अंसारी, अताउर्रहमान अंसारी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और समर्थक मौजूद रहे। इसके अलावा मौलाना अबुल कलाम आजाद वार्ड में विनय सक्सेना ने वार्ड पार्षद सरदार अख्तर अंसारी के नेतृत्व में मदार टेकरी, बड़ा मैदान, चांदनी चौक, बरियातले, सुलेमानी मस्जिद, लाल स्कूल, ढलगर मोहल्ला, नालबंद मोहल्ला, मछली मार्केट, पीला स्कूल, यकीनिया चौक, खाई मोहल्ला, सिंधी कैंप आदि इलाकों में जनसंपर्क किया।इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी गुलाम मुहम्मद भूरे पहलवान, अयाज राइन, वार्ड अध्यक्ष जैनुल अंसारी, पार्षद हर्षित यादव, संजय अहिरवार, पूर्व पार्षद तेजकुमार भगत, आसिफ सरदार, कयामुद्दीन पहलवान, मज़हर उस्मानी, सलीम बुड्ढे, मुख्तार कबूतर, जमील बाबा, अमानत अंसारी, आमिर पहलवान, वाजिद कादरी, नईम हसन, फिरोज गुल्ला सहित कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता, समर्थक और क्षेत्रीय जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।