आज भास्कर\जबलपुर - मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी ऑफ इंडिया के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षक राजकुमार यादव ने बताया कि मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी ऑफ इंडिया,जिला जुजित्सु संघ जबलपुर एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग जबलपुर संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन मार्शल आर्ट खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 4 मई से 15 जून तक आयोजित किया जा गया । ग्रीष्मकालीन मार्शल आर्ट खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा रॉक फोर्ड सोफ्टसोल परिसर महानद्दा मदन महल जबलपुर में गया । शुभारंभ अवसर पर उत्कर्ष गुप्ता संचालक रॉक फोर्ड सोफ्टसोल कम्प्यूटर एकेडमी जबलपुर,गुड्डू नवीं प्रतिनिधि उपनेता प्रतिपक्ष नगर निगम जबलपुर, अंकित श्रीवास्तव चीफ एडिटर न्यूज स्टार चैनल, आदित्य तिवारी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय हिंदू सेना, राहुल देब ( यूट्यूबर डियर जबलपुर से नाम से प्रख्यात) मंचासीन रहे । मंचासीन अतिथियों का स्वागत संस्था संस्थापक अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षक राजकुमार यादव, जिला जुजित्सु संघ जबलपुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष विजय पांडे,महासचिव जयराज चौधरी, प्रशिक्षिका शिवानी बेन, मोहित यादव,हर्ष यादव ने फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। मंचासीन अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी ऑफ इंडिया विगत कई वर्षों से संस्कारधानी जबलपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मार्शल आर्ट खेल ताइक्वांडो, जु-जित्सु खेल का प्रशिक्षण प्रदान कर खिलाड़ियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाकर आत्मनिर्भर बना रहे हैं जिससे बालक-बालिकाएं अपने आप को सशक्त एवं आत्मविश्वासी महसूस कर रहे हैं । शुभारंभ अवसर पर एकेडमी के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो जु-जित्सु खेल विधा का प्रदर्शन कर आत्मरक्षा एवं रोड फाइट का डेमोंस्ट्रेशन दिया जिसे देख तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा। संस्था संस्थापक अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षक राजकुमार यादव ने बताया कि ग्रीष्मकालीन मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर में प्रतिदिन शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक ताइक्वांडो (कोरियन कराते) , जु-जित्सु (जैपनीज मार्शल आर्ट), कराते खेल प्रशिक्षण खिलाड़ियों को प्राप्त होगा । हमारी संस्था के अनुभवी प्रशिक्षकों मुख्य प्रशिक्षक राजकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट खेल प्रशिक्षक ,प्रकाश यादव वरिष्ठ प्रशिक्षक ,प्रशिक्षक जयराज चौधरी , प्रशिक्षिका शिवानी बेन, मोहित यादव,हर्ष यादव एवं आशुतोषी सोनी के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कर खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारा जाएगा । ताइक्वांडो एवं जु-जित्सु ग्रीष्मकालीन मार्शल आर्ट खेल प्रशिक्षण शिविर शहर के निम्न स्थानों पर दिया जाएगा
रॉक फोर्ड सोफ्टसोल परिसर महानद्दा मदन महल जबलपुर , ओम साईं कॉन्वेंट स्कूल एपीआर,जागृति मैदान के पास बिलहरी जबलपुर, मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला ,शास्त्री नगर मेडिकल जबलपुर, शासकीय सूजीपुरा स्कूल जबलपुर । ग्रीष्मकालीन मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर में पंजीयन हेतु राजकुमार यादव संस्थापक ,मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी ऑफ इंडिया मोबाइल न. 9425863052 पर संपर्क कर सकते हैं । कार्यक्रम का आभार मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी ऑफ इंडिया के संस्थापक राजकुमार यादव, जु-जित्सु संघ जबलपुर महासचिव जयराज चौधरी ने किया ।
Monday, May 5, 2025

Home
Jabalpur
मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी मदन महल में हुआ ताइक्वांडो,जु-जित्सु ग्रीष्मकालीन मार्शल आर्ट खेल प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ
मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी मदन महल में हुआ ताइक्वांडो,जु-जित्सु ग्रीष्मकालीन मार्शल आर्ट खेल प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ
हमारे बारे में
आज भास्कर एक हिंदी समाचार पोर्टल है, जो विभिन्न क्षेत्रों से ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरें प्रदान करता है। आज भास्कर विश्वसनीय और विशेष रूप से स्थानीय और राष्ट्रीय खबरों को प्राथमिकता देती है।